हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। ऐस.के नेगी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र के बाद भाजपा ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने रिवाज़ बदलने की कवायद के चलते प्रदेश की जनता के साथ कई नए वायदे किए हैं. डॉ सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में 26 सदस्य की टीम ने इस संकल्प पत्र को तैयार किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले जो भाजपा ने कहा वह तो किया ही, जो वायदे नही किए उनको भी पुरा किया. भाजपा ने 2 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री योजना, प्रधानमंत्री आवास में दो लाख लोगों को घर बनाकर दिए. आयुष्माम व हिम केयर, उज्ज्वाला योजना, 125 यूनिट फ्री बिजली व महिलाओं को पचास फीसदी छुट देने जैसे वायदे नही किए थे उनको भी जय राम सरकार ने पुरा किया गया. अब राज नहीं रिवाज बदलेंगे. AIIMS, हाइड्रो इंजीनियरिंग, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल उपकरण पार्क, अटल टनल हिमाचल को दिए गए है. भाजपा के 11 मुख्य वायदे भाजपा सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लगाया जायेगा. मुख्यमंत्री अन्न योजना के तहत 3000 सालाना दिया जायेगा, जिससे 9 लाख 83 हजार किसान जुड़ेंगे. आठ लाख से ...