हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। ब्यूरो हिमाचल सरकार ने ईओडब्ल्यू, स्टेट विजिलेंस और एसीबी में एसपी 2013 बैच के गौरव सिंह का तबादला सोलन के पुलिस अधीक्षक के रूप में किया है। उधर, राज्य में 10 तहसीलदारों के ताबादला आदेश जारी किए गए हैं। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने इस सम्बंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक प्रवीण कुमार को कांगड़ा से नगरोटा बगवां के लिए तबदील किया गया है। तैनाती का इंतजार कर रहे कृष्ण कुमार को तहसीलदार ज्वाली में नियुक्ति मिली है। बालकृष्ण को ज्वाली से सरकाघाट, मनोहर लाल को संधोल से ज्वालामुखी, परमानंद रघुवंशी को जुन्गा से रामशहर, शिखा को झंडुता से घनेरी के लिए भेजा है। रवीश चंदेल को निहारी से ऊर्जा निदेशालय शिमला, दीक्षांत ठाकुर को थुनाग से ओट, जयमल चंद को हमीरपुर से हरौली तथा सुरभी नेगी को हरोली से कुल्लू (रिकवरी) में तहसीलदार लगाया है। अधिसूचना के मुताबिक तहसीलदार कुलताज और सुरेश कुमार के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। Note :- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल क...