हिमाचल क्राइम न्यूज़ कांगड़ा। क्राइम डेस्क बहन की शादी की इतनी खुशी हुई कि 18 वर्षीय भाई को हर्ष फायरिंग कर दी. आलम यह हुआ कि गोली चाचा को लग गई. चाचा चंडीगढ़ रेफर किए गए हैं. मामला हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला के उपमंडल देहरा का है. देहरा पुलिस स्टेशन के तहत ब्लॉक प्रागपुर की ग्राम पंचायत लग बलियाणा में शादी समारोह में मिलनी के दौरान हुई फायरिंग में दुल्हन के चाचा को गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया गया है. बहरहाल, दुल्हन के चाचा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. देहरा पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. दरअसल, बलियाणा निवासी रमेश कुमार की बेटी की शादी थी. बारात प्रागपुर के कलोहा से ही आई हुई थी. जब शादी वाले घर के नजदीक ही सराय के पास मिलनी का कार्यक्रम चल रहा था तो इसी बीच दुल्हन के भाई ने अपने पिता की लाइसेंसी सिंगल बैरल (एक नाली) बंदूक लाकर हवाई फायर की. वह डंगे पर खड़ा था. दूसरा राउंड फायर करने के लिए उसने कारतूस भरा, इसी बीच उसका पांव फिसल गया और ट्रिगर दब गया. बंदूक से निकले छर्रे पास खड़े रमेश के चचेरे भाई सुरेश कुमार के कंधे में जा लगे. उस...