1 माह के भीतर कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट होगी तैयार: डिप्टी सीएम
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ब्यूरो
हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश की वित्तीय हालत पर श्वेत पत्र लाने का फैसला लिया है. इसको लेकर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित की गई है. कमेटी की आज पहली बैठक हुई, जिसमें मुकेश अग्निहोत्री के अलावा पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह शामिल हुए. हालांकि कमेटी में दूसरे सदस्य कृषि मंत्री चंद्र कुमार हैं, वे आज किसी कारणवश इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए. कमेटी की बैठक के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कमेटी 1 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में प्रदेश की वित्तीय हालत का ओवरव्यू लिया गया है. प्रदेश में आर्थिक स्थिति का पूरा जायजा इस बैठक में लिया गया है. उन्होंने कहा कि कमेटी जल्दी दूसरी बैठक करेगी और अगले 15 दिनों में यह बैठक की जाएगी.
'बीजेपी सरकार ने प्रदेश की वित्तीय दुर्दशा की':मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज प्रदेश की वित्तीय हालत बेहद नाजुक है. मुकेश अग्निहोत्री में प्रदेश की वित्तीय हालत के लिए पूर्व की जयराम सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने प्रदेश की वित्तीय दुर्दशा कर इसको भरी भरकम कर्ज में डुबोया. बीजेपी सरकार ने अनावश्यक खर्चे किए और आय बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिसके कारण आज प्रदेश खराब वित्तीय हालत से गुजर रहा है.उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को पूर्व की सरकार के लिए कर्ज को चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सब कमेटी 1 माह के भीतर प्रदेश की वित्तीय हालत पर पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंप देगी. कमेटी प्रदेश की वित्तीय स्थिति का पूरा ब्यौरा रखने के साथ ही आय के संसाधन बढ़ाने को लेकर भी अपनी सिफारिश देगी. पत्रकारों के इस सवाल पर कि कमेटी क्या बीते पांच सालों या इससे पहले के कार्यकाल पर अपनी रिपोर्ट देगी, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जो कुछ भी होगा वह जनता के सामने लाया जाएगा.
'राज्य की खराब आर्थिक स्थिति के चलते लिया फैसला':मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य की खराब वित्तीय स्थिति के चलते श्वेत पत्र लाने का फैसला लिया है. हिमाचल की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. राज्य करीब 76 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है और सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को काम चलाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है. हाल ही में सरकार ने 800 करोड़ का कर्ज लिया है और आगे भी उसकी कर्ज निर्भरता रहेगी. ऐसे में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अब राज्य की वित्तीय हालात पर श्वेत पत्र तैयार कर रही है. इसमें यह भी साफ हो पाएगा कि राज्य में कितना खर्च और किस तरह का खर्च किया गया है.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
Comments
Post a Comment