पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाने का विचार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कांगड़ा/ऊना/शिमला। विकास सूद प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस से 69 साल के शख्स की मौत के बाद प्रशासन ने पूरे जिले में अब कर्फ्यू लगा दिया है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, कांगड़ा के अलावा, पंजाब से सटे जिले ऊना में भी डीसी ने कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. वहीं, मंडी जिले में भी कर्फ्यू लगाया गया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने की कर्फ्यू लगाने की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, जिलाधीश राकेश प्रजापति ने आदेश जारी किए हैं. दरअसल, लॉकडाउन (Lock down) के बावजूद भी लोगों की आवाजाही नहीं रुक रही थी. लोग दुकानों और करियाना स्टोर में खरीदारी के लिए उमड़ रहे थे. इस वजह से कांगड़ा में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. बता दें कि हिमाचल में कांगड़ा जिले को भी सबसे पहले लॉकडाउन करने की घोषणा की गई थी. अब प्रदेश के 12 जिलों में से कांगड़ा में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है. कांगड़ा में एक मौत, दो पॉजिटिव हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन केस दर्ज हुए हैं. इसमें एक तिब्बती मूल के शख्स की मौत हुई...