Posts

शिमला:खाई में गिरी कार, 1 कि मौत व चार घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ रोहड़ू। विकी जनाटा रोहड़ू उपमंडल में करालश कैंची के पास मंगलवार को एक आल्टो कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। कार में एक ही गांव के पांच लोग सवार थे। हादसे में एक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल रोहड़ू में भर्ती किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार (एचपी 10बी-5091) में सवार पांच लोग अपने गांव दयार मोली जा रहे थे। रोहड़ू-दलगांव सड़क पर चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और यह खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों के सूचित करने पर पुलिस ने प्रभावितों को खाई से निकाल रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान जीत राम पुत्र माधू सिहं के रूप में हुई है। घायलों में 21 वर्षीय अभिषेक, 55 वर्षीय देवी दास, 46 वर्षीय शोपु सिंह और 30 वर्षीय कुलदीप शामिल हैं। कार को अभिषेक चला रहा था। रोहड़ू के एसडीपीओ सुनील नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Cr...

कोरोना संकट को देखते हुए हिमाचल के इन जिलों में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो, शिमला। विशेष संवाददाता देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 38 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं इस घातक वायरस की वजह से 4 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यही वजह है कि केंद्र सरकार लगातार लॉकडाउन ( Lockdown ) की अवधि को बढ़ा रही है। देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh )से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के चलते सरकार ने दो जिलों में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मिला पाकिस्तान का जासूसी कबूतर, पैरों में कोड लिखी अंगूठी भी थी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ( Hamirpur )और सोलन ( Solan )जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 जून तक कर्फ्यू ( Curfew ) बढ़ा दिया गया है। यानी यहां पर अब 1 जून से लॉकडाउन का पांचवा चरण लागू हो रहा है। जबकि देशभर में लॉकडाउन अभी 31 मई तक ही लागू है। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 214 मामले आए हैं इ...

हिमाचल में 1 जून को नही दौड़ेगी प्राइवेट बसें, सेवा देने को किया इंकार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। संवाद सूत्र 1 जून से प्राइवेट बस ऑप्रेटर्ज बसें नहीं चलाएंगे।  परिवहन सेवा के लिए प्रदेश में यात्रियों को एचआरटीसी बस सेवा पर ही निर्भर रहना होगा। प्रदेश निजी बस ऑप्रेटर संघ ने कैबिनेट में सरकार द्वारा 60 प्रतिशत यात्रियों के साथ बसें चलाने का कड़ा विरोध किया है। वहीं सरकार को चेतावनी भी दी है कि जब तक सरकार प्रदेश के प्राइवेट बस ऑप्रेटर्र्ज को बैठक के लिए नहीं बुलाती तब तक प्रदेश में प्राइवेट बसें नहीं चलाई जाएंगी। यह निर्णय रविवार को प्रदेश निजी बस ऑप्रेटर संघ की ऑनलाइन हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष राजेश पराशर ने की, जिसमें उन्होंने सभी बस ऑप्रेटर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग कर बसों को चलाने पर विचार-विमर्श किया। निजी बस ऑप्रेटर्ज से सौतेला व्यवहार कर रही सरकार बैठक के बाद संघ प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा कि यह निर्णय जिला की यूनियन के निवेदन पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने 1 जून से प्रदेश में सभी बसें चलाने का फरमान जारी किया है, जिससे निजी बस ऑप्रेटर्ज सहमत नहीं हैं। बैठक में सभी ऑप्रेटर्ज ने आरोप...

बेशर्मी की हद: 12 साल कि युवती को उसके बाप ने बनाया हवस का शिकार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़, हमीरपुर। क्राइम डेस्क रिश्ते को कलंकित करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बाप पर अपनी 12 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।       बाप और बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाले इस मामले ने देवभूमि को कलंकित कर दिया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी करवा दिया है। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।  पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You Tube

दर्दनाक हादसा: कार्य के दौरान धसी जमीन, 2 मज़दूर दबे

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ सोलन। संवाद सूत्र साधुपुल में निजी भवन निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां निर्माण कार्य में लगे 2 मजदूर अचानक दब गए। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को घायल अवस्था में आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा उस समय पेश आया जब साधुपुल में निजी मकान निर्माण में लगे मजदूर जमीन के अंदर करीब 6 फूट गहराई में काम कर रहे थे, तभी ऊपर कच्ची जगह होने के कारण भारी भूस्खलन हो गया और उसमें दो मजदूर दब गए। एक मजदूर को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला वहीं दूसरे व्यक्ति को जेसीबी की मदद से निकालने में काफी समय लग गया, जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राजेन्द्र व घायल की पहचान 42 वर्षीय कांता प्रसाद दोनों निवासी यूपी सोनभद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant...

पब्बर नदी पुल मामला: एक इंजीनियर हुआ सस्पेंड

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। रोहडू  में पब्बर नदी गिरने निर्माणाधीन पुल मामले पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनिजयर संस्पेंड किए गए हैं. लोक निर्माण विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है. लोक निर्माण प्रधान सचिव जेसी शर्मा ने सस्पेंशन आर्डर की पुष्टि की है. आरोप है कि रोहड़ू के बखीरणा में पब्बर नदी पर बने डबल लेन पुल के पर्यवेक्षण और निगरानी में लापरवाही बरती गई है. इन पर गिरी गाज जानकारी के अनुसार, उस वक्त रोहड़ू में तैनात एक्सईएन रवि भट्टी सस्पेंड किया गया है. रवि भट्टी वर्तमान में ठियोग में तैनात हैं. इसके अलावा, एसडीओ रोहड़ू नरेंद्र सिंह नाइक, जेई सिविल रोहड़ू विजय कुमार भी सस्पेंड किए गए हैं. वहीं, निर्माण से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. तीन सदस्यीय टीम ने इस मामले की जांच की है और पाया है कि निर्माण में तकनीकी खामी, उचित पर्यवेक्षण और निगरानी में लापरवाही बरती गई है. ये है मामला 👇👇👇👇👇👇👇👇👇

नही थम रहा कोरोना का हिमाचल में कहर, 90 हुए एक्टिव केस

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  शिमला। राज्य ब्यूरो प्रदेश में जब से कोरोना (कोविड-19) के मामले सामने आ रहे हैं, तब से लेकर अब तक एक दिन में सबसे अधिक 42 मामले रिपोर्ट हुए हैं. गुरुवार को शाम 10 बजे तक हमीरपुर  में कुल 31 केस सामने आए हैं. सुबह पहले 5 मामले, फिर इसके बाद पांच, छह केस, 4 केस और 11 नए पॉजिटिव मिले हैं. गुरुवार को कांगड़ा में 6 और सोलन जिले में 5 केस पॉजिटिव मिले हैं. सुबह यहां मिले थे पांच केस  गुरुवार सुबह सबसे पहले दो मामले भोरंज में मिले. 45 और 21 साल के युवक में कोरोना मिला. वहीं, हमीरपुर में 63 साल का शख्स पीड़ित मिला. दो मामले टौणी देवी में पाए गए. इनमें 51 साल और 21 साल का युवक पॉजिटिव निकला. चार लोग संस्थागत क्वारंटीन में जबकि एक होम क्वारंटीन में रह रहा था. दो हाल ही में मुंबई से लौट हैं. प्रशासन तीन लोगों का यात्रा इतिहास खंगाल रहा है. 5 कोरोना संक्रमित भोटा और डुग्घा कोविड-19 केयर सेंटर में भेज जाएंगे. दोपहर बाद 18 केस  दोपहर बाद से देर शाम तक जिले में 15 और पॉजिटिव मामले आए हैं. इनमें तीन मरीज हटली और दो ग्वाल पत्थर के हैं. जिले मे...

शिमला:कर्फ्यू में ढील, अब 8 घण्टे तक मिलेगी कर्फ्यू में छूट

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। जिला शिमला में अब लोगों को अपने जरूरी काम निपटाने के लिए 7 नहीं 8 घंटे का समय मिलेगा। जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील का समय 1 घंटा और बढ़ा दिया है। अब लोग शाम 5.30 बजे तक जरूरी काम निपटा सकेंगे। इससे पहले सुबह 9.30 से 4.30 बजे तक ढील दी गई थी, वहीं सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह 6 से 8 बजे का समय दिया गया है। प्रशासन की ओर ढील का समय बढ़ाने का सबसे अधिक फायदा नौकरीपेशा लोगों को होगा। वह अब 5 बजे कार्यालय से छुट्टी कर 5.30 तक घर पहुंच सकेंगे। इस निर्णय से कारोबारियों को भी राहत मिलेगी। कारोबारी सुबह 9.30 से 5.30 बजे तक दुकान खोल सकेंगे, जिससे नौकरीपेशा लोग दुकानों से आधा घंटा सामान ले सकेंगे। इससे पहले कर्मचारी छुट्टी के बाद सामान नहीं ले पाते थे। जिला प्रशासन ने इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। 2 माह से शिमला में फंसे केरल व गोवा के लोग किए रवाना लॉकडाऊन के दौरान विगत 2 महीने से शिमला फंसे 6 केरल निवासियों और 1 गोवा निवासी को मंगलवार को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। जिलाधीश शिमला अमित कश्यप ने बताया कि विभिन्न राज्यों में फं से नागरिकों को उनके घरो...