पब्बर नदी पुल मामला: एक इंजीनियर हुआ सस्पेंड
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो शिमला।
रोहडू में पब्बर नदी गिरने निर्माणाधीन पुल मामले पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनिजयर संस्पेंड किए गए हैं. लोक निर्माण विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है. लोक निर्माण प्रधान सचिव जेसी शर्मा ने सस्पेंशन आर्डर की पुष्टि की है. आरोप है कि रोहड़ू के बखीरणा में पब्बर नदी पर बने डबल लेन पुल के पर्यवेक्षण और निगरानी में लापरवाही बरती गई है.
इन पर गिरी गाज
जानकारी के अनुसार, उस वक्त रोहड़ू में तैनात एक्सईएन रवि भट्टी सस्पेंड किया गया है. रवि भट्टी वर्तमान में ठियोग में तैनात हैं. इसके अलावा, एसडीओ रोहड़ू नरेंद्र सिंह नाइक, जेई सिविल रोहड़ू विजय कुमार भी सस्पेंड किए गए हैं. वहीं, निर्माण से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. तीन सदस्यीय टीम ने इस मामले की जांच की है और पाया है कि निर्माण में तकनीकी खामी, उचित पर्यवेक्षण और निगरानी में लापरवाही बरती गई है.
ये है मामला
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment