Chamba:ड्यूटी निभाते हुए अपने सहकर्मियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
चंबा। विजय ठाकुर
अब शादी समारोह, जन्मदिन व अन्य सभी प्रकार के कार्यक्रमों का स्वरूप ही बदल गया है। जिला चम्बा में पुलिस विभाग में तैनात महिला आरक्षी सीमा ठाकुर का शनिवार को जन्मदिन था। उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि जीवन में इस तरह से जन्मदिन मनाना पड़ेगा। वह रोज की तरह शहर में ड्यूटी पर तैनात थी।
सहयोगियों ने चौक पर ही कटवाया केट
दोपहर 2 बजे कर्फ्यू में ढील खत्म होने के बाद अचानक उनके सहयोगी पुलिस कर्मी एक केक लेकर उसके पास पहुंच गए और उसे जन्मदिन की बधाई दी। यही नहीं, चौक पर ही उनसे केट कटवाया। यह देख सीमा ठाकुर की आंखें भर आईं। फिजिकल डिस्टैंस का पालन करते हुए पुलिस कर्मियों ने यहां सीमा ठाकुर का जन्मदिन मनाया। इसके बाद सदर थाना व शहरी चौकी में भी केट काटकर आरक्षी सीमा ठाकुर को बधाई दी।
40 दिनों से घर नहीं गई हैं सीमा ठाकुर
सीमा ठाकुर लॉकडाऊन में ड्यूटी पर तैनात है और वह घर नहीं जा सकती थी इसलिए पुलिस कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान उनका जन्मदिन मनाने का पूरा प्रबंध किया था। इसके लिए पहले से ही सारी योजना बनाई थी लेकिन सीमा को इस बारे में नहीं बताया गया था ताकि उसे सप्राइज किया जा सके। 2 दिन पहले ही शहर की एक बेकरी में केक बनाने का ऑर्डर दिया गया था। महिला आरक्षी सीमा सलूणी उपमंडल के तेलका की निवासी हैं और सदर थाना में तैनात हैं। पिछले करीब 40 दिनों से वह घर नहीं गई हंै। ड्यूटी पर तैनात होकर लगातार अपना फर्ज निभा रही हैं।
ऐसे मौके पर हर कोई अपने परिवार से मिलना चाहता है : सीमा
सीमा ठाकुर ने कहा कि ऐसे मौके पर हर कोई अपने परिवार से मिलना चाहता है। परिजनों के साथ खुशियां बांटना चाहता है लेकिन इस समय उनके लिए ड्यूटी सबसे पहले है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह जब वह सोकर उठीं तो मन काफी विचलित था। ऐसा पहली बार हुआ कि जन्मदिन के मौके पर वह घर पर नहीं थी। परिवार की याद भी आ रही थी लेकिन वह तैयार हुई और ड्यूटी पर पहुंची गई। यहां जिस तरह से उनका जन्मदिन मनाया गया उससे उनकी खुशियां दोगुनी हो गईं। विभाग के अधिकारियों व उनके सहयोगियों ने इस तरह जन्मदिन जो तोहफा दिया है, उसे कभी नहीं भूल सकती।
कोरोना संकट काल में टाल दी थी शादी
महिला आरक्षी सीमा ठाकुर ने कोरोना के संकट को देखते हुए अपनी शादी भी टाल दी है। उनकी शादी 25 अप्रैल को तय हुई थी, शादी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। अपने रिश्तेदारों को भी शादी के बारे में जानकारी दी जा चुकी थी, लेकिन लॉकडाऊन के चलते उन्होंने अपने फर्ज को प्राथमिकता देते हुए शादी को टाल दिया। सीमा का कहना है कि शादी तो बाद में भी हो जाएगी। यह वक्त सिर्फ फर्ज निभाने का है। अब परिस्थितियां ठीक होने के बाद ही शादी की जाएगी।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment