पड़ोसी राज्य में कोविड-19 का निकला पॉजिटिव मामला, जिला कांगड़ा का यह इलाका सील

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
कांगड़ा। सहयोगी संवाददाता

जिले के इंदौरा के ठाकुरद्वारा से महज़ 400 मीटर की दूरी पर पंजाब के गांव बुडाबढ़ में 26 साल का युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. इससे न केवल पंजाब के जिला होशियारपुर में दहशत है, बल्कि कांगड़ा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. युवक के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद कांगड़ा के मंड (Mand Area) इलाके में लोगों में भी दहशत देखी जा रही है. एहतियातन कांगड़ा जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से उस गांव के साथ लगती इंदौरा की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है. 24 घंटों के लिए सख्त पहरा भी बिठा दिया गया है.

दरअसल, पंजाब के इन इलाकों में कांगड़ा के मंड इलाके के लोगों की आवाजाही अपने ही इलाकों के तौर पर होती है. इन लोगों की रोजमर्रा की चीजों के लिये जितनी आवाजाही अपने कांगड़ा और हिमाचल के दूसरे इलाकों में नहीं होती, उससे कहीं ज़्यादा वो पंजाब के होशियारपुर पर निर्भर रहते हैं. यहां के किसानों को भी अपनी फ़सलबाड़ी गेहूं की फसल पंजाब की ही मंडियों तक ले जानी पड़ती है. यही वजह है कि अब मंड इलाके के स्थानीय प्रशासन की ओर से होशियारपुर और मंड इलाके में आवाजाही करने वालों पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है. महज़ उन लोगों को ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है, जिनके पास कर्फ़्यू पास है.

इसलिए बढ़ी परेशानी

बुडाबढ़ के सरकारी हॉस्पिटल के पास रहने वाले एक परिवार का 26 वर्षीय युवा बेटा कोरोना पॉजीटिव पाया गया है और इसमें हैरत और चिंता की बात ये है कि उस युवक के पिता सरकारी हॉस्पिटल में पर्चियां बनाने का काम करता है. मंड इलाके के लोग भी अपने इलाज के लिये अस्पताल में आवाजाही करते हैं. इससे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है, और पर्ची बनाने वाले के बेटे के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर यहां भी खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है.

ये रास्ते हुए सील
दरअसलस,पंजाब पुलिस द्वारा पूरे बुडाबढ़ गांव और बुडाबढ़ से ठाकुरद्वारा ओर टांडा मोड़ हिमाचल में जाने वाले सभी रास्तों को पुरी तरह से सील कर दिया है. थाना प्रभारी इंदौरा ने बताया कि सीमा पर लगे पुलिस ने नाकों पर चौकसी बढ़ा दी है और इन रास्तों से बुडाबढ़ ओर पूरे पंजाब को जाने-वाले लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. किसी को भी पंजाब की सीमा में जाने नहीं दिया जा रहा है और ना ही पंजाब से हिमाचल में किसी को प्रवेश की इजाजत है. ठाकुरद्वारा के स्थानीय युवकों ने भी गांव में प्रवेश करने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है. थाना प्रभारी ने जनता से अपील की है के प्रशासन के आदेशों को मानते हुए अपने घरों में ही रहें और बिना कार्य के घरो से बाहर न निकलें.


Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant




  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी