BBN:उद्योग में कार्यरत युवती पंजाब में निकली COVID19 पॉजिटिव

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
 बी बी एन। अमनदीप सैनी

बद्दी के एक उद्योग में काम करने वाली पंजाब की युवती गुरदासपुर में पॉजिटिव पाई गई है। युवती पहले बद्दी के अस्पताल और उसके बाद 26 अप्रैल को चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में उपचार के लिए गई थी। उपचार के बाद वह यहां से कर्फ्यू  पास लेकर अपने पैतृक गांव चली गई।

युवती झाड़माजरी में बने लेबर हॉस्टल में रहती है। 26 अप्रैल को पेट में दर्द के बाद बद्दी अस्पताल आई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। डीएसपी अजय ने बताया कि हॉस्टल की सभी महिलाओं को क्वारंटीन कर दिया गया है। नोडल अधिकारी डॉ. गगन ने बताया कि अस्पताल में महिला का इलाज जिन डॉक्टर व नर्स ने किया है और इसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।

बता दें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मात देने के बिलकुल करीब पहुंच चुके हिमाचल में सोमवार को एक नया मामला सामने आने से चिंता बढ़ गई है। मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र ने इसकी पुष्टि की है। मरीज के यात्रा इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।  जानकारी के अनुसार द्रूबल पंचायत का कोरोना संक्रमित व्यक्ति 29 अप्रैल को दिल्ली से लौटा था।

 प्रशासन ने पंचायत का तीन किलोमीटर का दायरा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। धारा 144 लागू कर दी गई है और क्षेत्र में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। सोमवार को जिले से 39 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिन्में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। एक सैंपल खराब हो गया। जबकि 37 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंडी में कोरोना का यह पहला मामला है।
रेड जोन से आ रहे हिमाचलियों को परमिट जारी करने पर पुनर्विचार करेगी सरकार
वहीं, मंडी में पहला कोरोना मरीज सामने आने के बाद हिमाचल सरकार रेड जोन से आ रहे हिमाचलियों को परमिट जारी करने पर पुनर्विचार करेगी। नया केस आने के बाद सरकार  सख्ती करने की तैयारी में है। इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

उधर, सोमवार को कोरोना के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच दूसरे दिन भी एचआरटीसी बसों में चंडीगढ़ से 1239 लोग हिमाचल लाए गए। दूसरे राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों को वापस लाने के लिए परिवहन निगम की 49 बसें चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन भेजी गई थीं।

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी