Kangra:काँगड़ा हस्पताल का ओपीडी सील और पंचरुखी पुलिस थाना भी हुआ सील
हिमाचंल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
काँगड़ा।
अस्पताल पहुंच गया। जैसे ही इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई अस्पताल में हड़कंप मच गया। आननफानन में अस्पताल की पूरी ओपीडी खाली करा दी गई।
अस्पताल के भीतर सभी मरीजों और तीमारदारों को धरातल मंजिल पर भेज दिया गया। इसके बाद अस्पताल भवन से बाहर भेज दिया गया। अस्पताल की सभी ओपीडी बंद कर दी गई। अस्पताल परिसर के बाहर लोगों भी भीड़ एकत्र हो गई। आपातकालीन वार्ड के बाहर खड़ी एंबुलेंस हटवा दी गई। मंगलवार को इलाज करवाने आए मरीजों को वापस भेजा गया। अस्पताल और मरीजों को सैनिटाइज करने के बाद दोपहर एक बजे ओपीडी फिर शुरू की गई।
ये भी पढ़ें: जिले में बिना पास ऐसे कर सकेंगे आवाजाही, हिमाचल सरकार ने दी बड़ी राहत
अस्पताल के भीतर मरीज़ कहां-कहां गया इसकी छानबीन मेडिकल टीम कर रही है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कांगड़ा की कुल्थी पंचायत का रहने रहने वाला है। इसकी उम्र 40 साल है। यह 10 मई को जालंधर से आया था। लक्षण आने पर 11 मई को इसके सैंपल लिए गए थे। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि टांडा अस्पताल की ओपीडी को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि कुल्थी के कोरोना पॉजिटिव पर एफआईआर दर्ज की जाएगी क्योंकि उसे बाहर निकलने के लिए मना किया गया था।
पुलिस स्टेशन पंचरुखी सील
मंगलवार सुबह ऑनरेरी हेड कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तुरंत पुलिस स्टेशन पंचरुखी को एहतियातन तौर पर सील कर दिया गया। सुबह हेड कांस्टेबल की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद पूरे पंचरुखी में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने एहतियातन तौर पर पुलिस स्टेशन पंचरुखी को सील कर दिया है और पुलिस स्टेशन के अन्य जवानों के सैंपल लिए जा रहे हैं। हेड कांस्टेबल काफी समय से पंचरुखी में ही रह रहा था। एसपी विमुक्त रंजन ने कहा कि क्योंकि हेड कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है इसलिए एहतियातन तौर पर पुलिस स्टेशन पंचरुखी को सील किया गया है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment