मंडी:नौजवान की मौत के बाद दिया जलाने को तेल तक नहीं
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
मंडी। संवाद सूत्र
सरकाघाट में चौक ब्राडता के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है। नौजवान बेटे को खोने का गम भी परिवार साझा नहीं कर सकता।
दिल्ली से लौटा बेबस पिता अपनी 80 वर्षीय मां को दूर से देखकर सिर्फ आंसू बहा सका। पूरा परिवार अलग-थलग रहकर एक-दूसरे को हौसला दे रहा है। कोरोना पॉजिटिव बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद दिल्ली से बुधवार रात को लौटे पिता होम क्वारंटाइन हैं। न किसी से मिले न बात की। बुजुर्ग मां दूर से ही आंसू बहाती रहीं।
घर पहुंचे तो देखा बेटे की याद में दीया जलाने के लिए तेल भी नहीं था, न ही सब्जियां। इनकी पत्नी भी संक्रमण की चपेट में आने से शिमला में उपचाराधीन हैं। मां ही खाना कमरे के बाहर रख देती हैं। जिस उम्र में उनको आराम चाहिए वह काम कर रही हैं। बेटे की याद में रो रहे पिता, अपनी मां को देखकर घुट रहे हैं, वहीं उपचाराधीन पत्नी की लंबी उम्र के लिए दुआ कर रहे हैं। छोटा बेटा भी दूर से ही पिता से बात कर उनको हौसला देने की कोशिश करता है।
युवक के पिता बताते हैं कि इतना बुरा वक्त भगवान किसी को न दिखाए। जिस घड़ी में सभी लोग एक साथ होते हैं, उस समय हम अकेले हैं। पूरी उम्र बेटे के इलाज के लिए जद्दोजहद की, लेकिन अंतिम समय में उसके साथ न था। अंतिम संस्कार जिस तरह से हुआ उसे सोचकर दुख होता।
प्रतिनिधियों को फोन करने के बाद कोई रिस्पांस नहीं आया
गांव सील होने के बाद घर में सब्जी भी समाप्त हो गई थी। स्थानीय प्रतिनिधियों को फोन करने के बाद कोई रिस्पांस नहीं आया। जरूरी तो यह है कि बीमार से नहीं बीमारी से दूरी रखी जाए। ‘दैनिक के फोन करने पर उन्होंने अपनी समस्या रखी। प्रशासन की ओर से दिए गए नंबरों पर परिवार को पेश आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। संबंधित व्यक्ति ने तुरंत परिवार को फोन कर सारी आवश्यक सामान की सूची मांगी। शुक्रवार को गाड़ी के माध्यम से सामान उनके घर पहुंच जाएगा।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment