दर्दनाक हादसा: कार्य के दौरान धसी जमीन, 2 मज़दूर दबे
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सोलन। संवाद सूत्र
साधुपुल में निजी भवन निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां निर्माण कार्य में लगे 2 मजदूर अचानक दब गए। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को घायल अवस्था में आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा उस समय पेश आया जब साधुपुल में निजी मकान निर्माण में लगे मजदूर जमीन के अंदर करीब 6 फूट गहराई में काम कर रहे थे, तभी ऊपर कच्ची जगह होने के कारण भारी भूस्खलन हो गया और उसमें दो मजदूर दब गए।
एक मजदूर को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला वहीं दूसरे व्यक्ति को जेसीबी की मदद से निकालने में काफी समय लग गया, जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राजेन्द्र व घायल की पहचान 42 वर्षीय कांता प्रसाद दोनों निवासी यूपी सोनभद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment