Posts

हमीरपुर:पंचायतों के विकास कार्य में कोताही बरतने वालों को नहीं बख्शा जाएगा: विरेंद्र कंवर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  हमीरपुर। दिलबाग ठाकुर पंचायत कार्य में किसी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी। यह बात कैबिनेट मंत्री बिरेंद्र कमर ने तेई छपरा राजपुरा पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कही। इसके साथ उन्होंने पंचायत डीर में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। श्री कंवर ने हिमाचल क्राइम न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि 6.5 करोड़ की लागत से बन रही जल शक्ति विभाग की धनेत प्लाटा  डीर पेयजल योजना बनकर तैयार हो गई है। जिसका लाभ जल्द ही क्षेत्र के लोगों को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि 3.5करोड़ की लागत से क्षेत्र में एक चेक डैम लगाया जा रहा है! जिसका कार्य पूरा होते  ही  लोगों के खेतों में पानी पहुंच जाएगा श्री कंवर ने चर्चा करते हुए कहा कि चौथे  वित्त आयोग के तहत आठ कार्य पूर्ण करवाए गए हैं वह एसडीपी के तहत 7 कार्य और स्वीकृत किए गए है उन्होंने कहा कि डीर में 10 लाख की लागत से भारत निर्माण सेवा केंद्र बनाया गया है। 15 लाख  के सामुदायिक भवन स्वीकृत किए गए है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करे...

किन्नौर के पुलिस थाने में 3 पुलिस जवान कोविड संक्रमित

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ किन्नौर। पी.सी नेगी  किन्नौर जिले में तीन पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव मिलने के बाद अब भावानगर पुलिस थाने को सील किया गया है. इन लोगों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए 42 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. कांगड़ा की ट्रैवल हिस्ट्री बताया जा रहा है कि दो की ट्रैवल हिस्टी कांगड़ा की है, जबकि एक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, तीनों को कोविड केयर सैंटर रिकांगपिओ में शिफ्ट किया गया है. इससे पूर्व किन्नौर में 4 मामले पहले आए थे, जिनमें से 3 लोग ठीक हो हुए थे. किन्नौर में अब कुल मामले 7 हो गए हैं. सीएमओ किन्नौर डाक्टर सोनम नेगी ने बताया कि किन्नौर में अब तक कुल सात कोरोना के मामले सामने आए हैं. तीन नए संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. जल्द ही उन्हें रिकांगपिओ कोविड सेंटर लाया जाएगा. कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 873 हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 873 हो गया है. सक्रिय मामले 359 और 494 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, 11 राज्य के बाहर चले गए हैं. कोरोना से सात की मौत हो चुकी है. बीते चौबीस घंटे में सूबे में कोरोना के 35 नए केस र...

कोविड-19 के नियंत्रण एवं राज्य के विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उठा रही प्रभावी कदमः सरवीण चौधरी

Image
मंत्री ने की हमीरपुर जिला में विकासात्मक एवं आर्थिक गतिविधियों तथा कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा, अव्ययित राशि के सदुपयोग के लिए विभागों से मांगा ब्यौरा हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवासीय मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी ने आज यहां हमीर भवन में जिला प्रशासन तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संकट के समय विकासात्मक एवं आर्थिक गतिविधियों को गति देने के उपायों पर चर्चा की और कोरोना महामारी के नियंत्रण को लेकर जिला में किए गए प्रबंधों की समीक्षा भी की।   उन्होंने कहा कि हिमाचल में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार द्वारा इस वैश्विक महामारी के नियंत्रण के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिकी सुधारने के लिए समय-समय पर प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इस बैठक का उद्देश्य विभागों में वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2020 तक किन्हीं कारणों से बिना व्यय की गई निधि का ब्यौरा एकत्र कर सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना है। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की ...

हमीरपुर:30 जून से पहले जमा करवाएं बिजली का बिल तथा आधार कार्ड

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। फ़ाइल फ़ोटो: गूगल उपमंडल नादौन के विघुत विभाग ने एक प्रैस नोट जारी कर जानकर प्रदान की कि उपमंडल क्षेत्र नादौन के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 30 जून तक अपने बिल का भुगतान करें। जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के उपमंडल अधिकारी नादौन टी. एन गर्ग ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को साथ में अपना आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, बैंक एकाउंट आदि कि फ़ोटो कॉपी विघुत उपमंडल नादौन कार्यालय में जमा करवाएं। जिसे कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उपभोक्ताओं को मिलें। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You Tube ट्विटर में फॉलो करें 👇👇👇👇 Twitter

राज्य में अब 100 प्रतिशत सवारियों के साथ दौड़ेगी HRTC

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। कोरोना काल में अब हिमाचल में 100 प्रतिशत सीटों के साथ बसें चलेंगी। सरकार ने 60 प्रतिशत सीटों के साथ बसें चलाने के निर्णय को वापस ले लिया है। प्रदेश में लोगों को परिवहन सुविधा देने को लेकर कैबिनेट में इस फैसले पर सहमति बनी है। परिवहन विभाग जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा जिसके बाद प्रदेश में 100 प्रतिशत सीटों के साथ बसें चलेंगी लेकि न बसों में खड़े होकर सवारियां ले जाने की अनुमति नहींं होगी। 100 प्रतिशत सीटों के साथ बसें चलने से एचआरटीसी को भी लाभ होगा और निगम घाटे से भी उबर सकेगा, वहीं प्रदेश में खड़ी प्राइवेट बसें भी चलेंगी, जिससे लोगों को परिवहन सेवा मिलेगी। बसों में एक भी सवारी खड़ी होकर नहीं जाएगी मौजूदा समय में कोरोना संकट के कारण प्रदेश में 60 प्रतिशत सीटों के साथ बसें चलाई जा रही हैं। ये बसें भी एचआरटीसी निगम प्रबंधन चला रहा है। निजी बस ऑप्रेटर्ज अपनी बसें नहीं चला रहे हैं, ऐसे में लोगों को परिवहन सेवा सही रूप से नहीं मिल पा रही है। परिवहन निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने बताया कि प्रदेश में अब 60 प्रतिशत नहीं, 100 प्रतिशत सीटों के साथ बसें च...

कुर्सी बचाने के लिए लगाया था इंद्रा गांधी ने आपातकाल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि देश को 25 व 26 जून आपातकाल को हमेशा बड़ी गंभीरता से याद करते रहना चाहिए। 25 जून को आपातकाल की घोषणा हुई थी और 26 जून को पूरा देश जेलखाना बन गया था। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र एक पार्टी की राजशाही में बदल गया। संविधान निलंबित कर दिया गया। मूल अधिकार निलंबित कर दिए गए। जेल में बंद हम सबकी तरफ  से जब न्यायालय में कहा गया कि हमारा जीने का अधिकार भगवान ने दिया है और संविधान ने भी दिया है तब सरकार की ओर से कहा गया कि जीने का अधिकार भी समाप्त कर दिया गया है। यह भी याद रखना चाहिए कि तब कोई विदेशी आक्रमण नहीं हुआ था, न कोई भूचाल आया था और न ही बाढ़ आई थी। केवल और केवल इंदिरा गांधी द्वारा चुनाव जीतने के लिए अवैध तरीके अपनाने के कारण इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें अयोग्य ठहराया था। वह प्रधानमंत्री नहीं रह सकती थीं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को इसलिए जेलखाना बनाया गया क्योंकि जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में समग्र क्रांति का आंदोलन सफल हो रहा था और इंदिरा गांधी की कुर्सी चली गई थी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के योद...