हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। दिलबाग ठाकुर
पंचायत कार्य में किसी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी। यह बात कैबिनेट मंत्री बिरेंद्र कमर ने तेई छपरा राजपुरा पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कही। इसके साथ उन्होंने पंचायत डीर में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। श्री कंवर ने हिमाचल क्राइम न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि 6.5 करोड़ की लागत से बन रही जल शक्ति विभाग की धनेत प्लाटा डीर पेयजल योजना बनकर तैयार हो गई है। जिसका लाभ जल्द ही क्षेत्र के लोगों को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि 3.5करोड़ की लागत से क्षेत्र में एक चेक डैम लगाया जा रहा है! जिसका कार्य पूरा होते ही लोगों के खेतों में पानी पहुंच जाएगा श्री कंवर ने चर्चा करते हुए कहा कि चौथे वित्त आयोग के तहत आठ कार्य पूर्ण करवाए गए हैं वह एसडीपी के तहत 7 कार्य और स्वीकृत किए गए है उन्होंने कहा कि डीर में 10 लाख की लागत से भारत निर्माण सेवा केंद्र बनाया गया है। 15 लाख के सामुदायिक भवन स्वीकृत किए गए है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment