जानिए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज कि अब तक कि प्रगति

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली।


सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज के अंतर्गत महिलाओं और गरीब वरिष्‍ठ नागरिकों तथा किसानों को नि:शुल्‍क अनाज और नकद भुगतान की घोषणा की। इस पैकेज के त्‍वरित कार्यान्‍वयन की केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज के अंतर्गत 42 करोड़ से ज्‍यादा गरीबों को 65,454 करोड़ की वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त हुई है। 

पीएमजीकेपी के विविध संघटकों के अंतर्गत अब तक प्राप्‍त की गई प्रगति इस प्रकार है :

  • पीएम-किसान की पहली किश्‍त के भुगतान के तौर पर 17,891 करोड़ रुपये की राशि 8.94 करोड़लाभार्थियों के खातों में डाल दी गई।
  • 20.65 करोड़ (100%) महिला जन धन खाता धारकों के लिए पहली किश्‍त के रूप में 10,325 करोड़ रुपये जमा किए गए। 20.62 करोड़ (100%) महिला जन धन खाता धारकों के लिए10,315 करोड़ रुपये दूसरी किश्त के तौर पर जमा कराए  गए। तीसरी किश्‍त के रूप में 10,312 करोड़ रुपये 20.62 करोड़ (100%) महिला जन धन खाता धारकों के लिए जमा कराए गए है।
  • लगभग 2.81 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्‍यांगों को दो किश्तों में कुल 2814.5 करोड़रुपये वितरित किए गए। सभी 2.81 करोड़ लाभार्थियों को दो किश्‍तों में लाभ हस्तांतरित किए गए।
  • 2.3 करोड़ भवन और निर्माण श्रमिकों को4312.82 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई।
  • अप्रैल के लिए अब तक 36 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों द्वारा 113 लाख मीट्रिक टन अनाज का उठान किया गया। अप्रैल 2020 के लिए 36 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के 74.03 करोड़ लाभार्थियों को कवर करते हुए37.01 एलएमटी अनाज का वितरण किया जा चुका है। मई 2020 के लिए 36 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के 72.83 करोड़लाभार्थियों को कवर करते हुए36.42 एलएमटी अनाज का वितरण किया जा चुका है।जून 2020 के लिए 29राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के 27.18 करोड़  लाभार्थियों को कवर करते हुए13.59एलएमटी अनाज का वितरण किया जा चुका है। तीन महीनों के लिए आवंटित की गई 5.8 एलएमटी दालों में से 5.68एलएमटी दालें विभिन्‍न राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों को भेजी जा चुकी हैं। अब तक 19.4 करोड़ लाभार्थियों में से 16.3 करोड़लाभार्थी परिवारों को कुल 3.35 एलएमटी दालें वितरित की गई हैं। 28 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों  ने अप्रैल के लिए 100% दालों का वितरण किया है, 20 राज्यों/संघशासित प्रदेशों ने मई के लिए 100% दालों का वितरण पूरा किया है, जून के लिए 7 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों ने 100% वितरण पूरा कर लिया है।
  • आत्‍मनिर्भर भारत के तहत, सरकार ने प्रवासियों को 2 महीने के लिए मुफ्त अनाज और चने की आपूर्ति करने की घोषणा की। 19 जून, 2020 तक36 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों  द्वारा 6.3 एलएमटी अनाज का उठान किया गया है और योजना के लिए  34,074 मीट्रिक टन चना भी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में भेज दिया गया है।
  • अप्रैल और मई 2020 के लिए अब तक कुल 8.52 करोड़ पीएमयूवाई सिलेंडर इस योजना के तहत बुक किए जा चुके हैं और पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। जून 2020 के लिए 2.1 करोड़ पीएमयूवाई सिलेंडर बुक किए गए और जून 2020 के लिए लाभार्थियों को 1.87 करोड़ पीएमयूवाई मुफ्त सिलेंडर वितरित किए गए।
  • ईपीएफओ के 20.221 लाख सदस्यों ने ईपीएफओ खाते में से 5767 करोड़ रूपये तक की राशि के गैर-वापसी योग्य अग्रिम की ऑनलाइन निकासी का लाभ उठाया है।
  • बढ़ी हुई दर को 01-04-2020 से अधिसूचित किया गया है। चालू वित्त वर्ष में, 88.73 करोड़ कार्य दिवसों का सृजन किया गया। इसके अलावा, राज्यों को मजदूरी और सामग्री दोनों के लंबित बकाये का भुगतान करने के लिए  36,379 करोड़ रुपये जारी किए गए।
  • 65.74 लाख कर्मचारियों के खाते में 24% ईपीएफ अंशदान के रूप में 996.46 करोड़ रुपये की राशि हस्‍तांतरित की गई।
  • डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफ)के तहत, राज्यों को 30% धनराशि खर्च करने के लिए कहा गया है, जो 3,787 करोड़ की रकम है और उसमें से 183.65 करोड़ रुपये अब तक खर्च किए जा चुके हैं।
  • सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए बीमा योजना का 30 मार्च, 2020 से संचालन किया गया है। न्यू इंडिया एश्योरेंस स्कीम इस योजना को लागू कर रही है। इस योजना को सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

 

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज

19/06/2020 तक कुल प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण

 

योजना

लाभार्थियों की संख्‍या

राशि

पीएमजेडीवाई महिला खाताधारकों को सहायता 

पहली किश्‍त - 20.65 करोड़ (100%)

दूसरी  किश्‍त –20.63 करोड़

तीसरी किश्‍त Ins -20.62 (100%)

पहली किश्‍त –10,325करोड़ दूसरी  किश्‍त – 10,315करोड़ दूसरी  किश्‍त –10,312करोड़

एनएसएपी (वृद्धों, विधवाओं और दिव्‍यांगों) को सहायता

2.81 करोड़(100%)

2814करोड़

पीएम-किसान के अंतर्गत किसानों के खातों में  भुगतान  किया गया

8.94 करोड़

17891करोड़

भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों को सहायता

2.3 करोड़

4313करोड़

 

ईपीएफओ को 24% योगदान

.66 करोड़

996 करोड़

उज्‍ज्‍वला

पहली किश्‍त – 7.48

दूसरी किश्‍त – 4.48

8488करोड़

कुल

42.84 करोड़

65,454करोड़


 



Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant




  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी