सोलन: एक साथ आए 10 मामले, पूरे हिमाचल में 24 मामले आए सामने

हिमाचल क्राइम न्यूज़ 
सोलन। विशेष संवाददाता

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए काम करने वाली निजी कंपनी का वर्कर और उसका साथी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

53 वर्षीय व्यक्ति और 25 वर्षीय युवक हरियाणा के झझर के रहने वाले हैं। मनाली-लेह मार्ग पर ब्रिज का काम करने के लिए 21 जून को यह चार अन्य साथियों के साथ दिल्ली और हरियाणा से होते हुए पटसेउ पहुंचे थे। 27 जून को दोनों की तबीयत खराब हो गई। केलांग अस्पताल में दोनों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया। सोमवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज से दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, सोलन जिला के बद्दी में एक साथ 10 नए मामले आए हैं। ये सभी क्वारंटीन थे।

कांगड़ा में मां-बेटे सहित छह जबकि हमीरपुर में भाई-बहन समेत चार और मंडी में दो लोग संक्रमित हुए हैं। सोमवार को हमीरपुर जिला में 16 और सिरमौर में छह लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। मंडी जिले के सरकघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा की 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला और सदर उपमंडल के कोठी क्षेत्र के 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों ही बलद्वाड़ा में संस्थागत क्वारंटीन थे। महिला दिल्ली और युवक की राजस्थान की ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है।

बीबीएन में एक साथ आए 10 कोरोना पॉजिटिव
बीबीएन में एक साथ कोरोना के 10 मामले सामने आए हैं। इससे जिले में कोरोना का आंकड़ा 100 पार हो गया है। कुल 109 मामलों में बीबीएन के ही 86 मामले आ चुके हैं। 10 नए लोगों में सात क्वारंटीन केंद्र सराजमाजरा में रखे थे। दो ईएसआई कॉलोनी काठा और एक संक्रमित वर्धमान चौक का शामिल है। इब इन्हें कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है।

नए मामलों के बाद अब जिले में 54 एक्टिव केस रह गए हैं। इनके शनिवार को लिए थे। रविवार को लंबित 25 मामलों में 10 लोग पॉजिटिव आए हैं जबकि दो लोग ठीक हुए हैं। रविवार को लिए 119 सैंपलों में से 114 निगेटिव आए हैं जबकि पांच अभी लंबित है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि 10 नए पॉजिटिव आए मामलों के संक्रमितों को कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है।

मां और आठ साल के बेटे सहित छह कोरोना पॉजिटिव
जिला कांगड़ा में सोमवार को मां-बेटे सहित छह कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसमें से दो लोग संस्थागत क्वारंटीन और चार होम क्वारंटीन में थे। इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ, बैजनाथ और कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है। इन छह कोरोना संक्रमित लोगों में से चार दिल्ली और एक हरियाणा से जिला कांगड़ा आया है। वहीं सोमवार को आठ लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

जयसिंहपुर के मंझेरा गांव का 34 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। उसे परौर में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। वहीं शाहपुर के कैरी गांव का 37 वर्षीय पुरुष जोकि 20 जून को हरियाणा के मनेशर क्षेत्र से आया था और परौर में संस्थागत क्वारंटीन था। इन दोनों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट किया गया है। 

वहीं बैजनाथ के नागन से 36 वर्षीय मां और उसका आठ साल का बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया है। ये दोनों दिल्ली से कांगड़ा आए थे और होम क्वारंटीन में थे। दोनों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा जयसिंहपुर के कोटलू पप्लाह गांव की 50 वर्षीय महिला जोकि 20 जून को दिल्ली से आई थी। वहीं जयसिंहपुर के छातड़ू गांव की 69 साल की महिला 21 जून को दिल्ली से लौटी थी, कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इन दोनों महिलाओं को कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है। डीसी कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है। 

वहीं सोमवार को जिला कांगड़ा में आठ लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रशासन ने सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया है। साथ ही घर में सात दिनों तक रहने के निर्देश दिए हैं। ज्वाली की 27 वर्षीय महिला, आदर्श नगर के 44 साल के पुरुष व राख के 77 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है।

वहीं गुलेहर के 41 वर्षीय व्यक्ति व 24 साल की युवती की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा छंझेर के 47 वर्षीय व्यक्ति, ढसोली के 31 साल के पुरुष और कुड़ेल के 23 साल के युवक ने भी कोरोना को मात दी है। इन सभी आठ लोगों का कोविड अस्पताल धर्मशाला में उपचार चल रहा था। जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 268 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 153 लोग ठीक व 113 लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है।
हमीरपुर में भाई-बहन समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव
हमीरपुर जिले में सोमवार को दो भाई और उनकी एक बहन समेत कोरोना संक्रमितों के चार नए मामले सामने आए हैं। 26 वर्षीय और 28 वर्षीय युवक और 24 वर्षीय युवती तीनों भाई-बहन कोरोना संक्रमित जिजवीं की रहने वाले हैं और हाल ही में चंडीगढ़ से लौटे हैं। जबकि, 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित भेरड़ा का निवासी है और दिल्ली से लौटा है। इसे सासन में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। चारों संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। 

इन चार नए मामलों के साथ जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 243 पहुंच गया है। सोमवार को एक ही दिन में 19 लोग स्वास्थ्य भी हुए हैं। जिन्हें प्रशासन ने कोविड-19 केयर सेंटर से घर भेजा। इन 19 नए स्वास्थ्य हुए लोगों के साथ जिला में कोरोना से जंग जितने वाले लोगों का आंकड़ा भी 155 पहुंच गया। अब जिला में सक्रिय मामलों की संख्या 106 रह गई है। इस संबंध में सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि सोमवार को कोरोना संक्रमितों के चार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 लोग स्वास्थ्य हुए हैं।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant




  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी