कोविड-19 के नियंत्रण एवं राज्य के विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उठा रही प्रभावी कदमः सरवीण चौधरी


मंत्री ने की हमीरपुर जिला में विकासात्मक एवं आर्थिक गतिविधियों तथा कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा, अव्ययित राशि के सदुपयोग के लिए विभागों से मांगा ब्यौरा

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवासीय मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी ने आज यहां हमीर भवन में जिला प्रशासन तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संकट के समय विकासात्मक एवं आर्थिक गतिविधियों को गति देने के उपायों पर चर्चा की और कोरोना महामारी के नियंत्रण को लेकर जिला में किए गए प्रबंधों की समीक्षा भी की।  

उन्होंने कहा कि हिमाचल में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार द्वारा इस वैश्विक महामारी के नियंत्रण के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिकी सुधारने के लिए समय-समय पर प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इस बैठक का उद्देश्य विभागों में वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2020 तक किन्हीं कारणों से बिना व्यय की गई निधि का ब्यौरा एकत्र कर सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना है। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की पहल पर यह निर्णय लिया गया है और विभिन्न मदों में ऐसी अव्ययित धनराशि को उन्हीं क्षेत्रों में किन्हीं दूसरे कार्यों के ऊपर व्यय किया जाएगा। उन्होंने विभागों से यह निधि व्यय न कर पाने के कारण भी पूछे और इसका सम्पूर्ण ब्यौरा उपायुक्त के माध्यम से प्रेषित करने के निर्देश दिए, ताकि इनका अन्यंत्र कार्यों में समुचित उपयोग कर विकास को गति प्रदान की जा सके।

उन्होंने हमीरपुर जिला में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं के दृष्टिगत की गई घोषणाओं एवं शिलान्यासों के उपरांत इन पर हुए कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें, ताकि आम जनता को इनका त्वरित लाभ प्राप्त हो सके।

बैठक के उपरांत एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीमती सरवीण चौधरी ने कहा कि हमीरपुर जिला में लगभग 150 करोड़ रुपए की निधि विभिन्न कारणों से अव्ययित पड़ी है और इसका समग्र ब्यौरा एकत्र कर इस राशि के समुचित उपयोग की रूपरेखा तैयार की जाएगी। कोविड-19 संकट के दौरान पूर्णबंदी के कारण स्थगित हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करने में भी इससे मदद मिलेगी। कोरोना संकट में प्रदेश सरकार के विभिन्न खर्चों में कटौती की है और समाज के प्रत्येक वर्ग से भी इस विपदा से निपटने में हर संभव मदद मिल रही है।  

प्रदेश सरकार ने इस विपदा में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं। जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन आदि प्रदान करने के लिए 95 फूड हेल्पलाईन आरम्भ की गई, जिसमें 90 हजार से अधिक कॉल्स प्राप्त हुई। जरूरतमंदों को 11.95 लाख भोजन के पैकेट बांटे गए। दूसरे राज्यों के प्रदेश में फंसे लगभग 20 हजार प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों की शिकायतों का निवारण किया गया। फल-सब्जी, दवाईयों व राशन जैसी जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए 1750 दुकानें पंजीकृत की गई और इनके माध्यम से 16.76 लाख लोगों को आवश्यक वस्तुएं घर तक पहुंचाई गई। इस दौरान 60,175 जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाओं की होम डिलीवरी की गई।  

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 5.90 लाख पात्र महिलाओं के खातों में अप्रैल, मई व जून माह में प्रति महिला पांच-पांच सौ रुपए हस्तांतरित किए गए। इसके अतिरिक्त 5.69 लाख लाभार्थियों को तीन माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन अग्रिम प्रदान की गई जिस पर 217.85 करोड़ रुपए व्यय किए गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रदेश के 8.74 लाख किसानों के खातों में दो हजार रुपए प्रति लाभार्थी जमा किए गए जिस पर 175 करोड़ रुपए व्यय हुए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया गया।

प्रदेश में कोविड-19 के दौरान विभिन्न क्षमता में कार्य कर रहे गैर स्वास्थ्य व गैर-सफाई फ्रंटलाईन कर्मियों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का प्रावधान किया गया। यह राशि सेवाकाल के दौरान मृत्यु की स्थिति में दी जाने वाली अनुग्रह राशि के अतिरिक्त है। कोरोना महामारी से लड़ने में सक्रिय भूमिका निभाने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को मार्च से जून, 2020 तक चार माह के लिए एक हजार रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की। आंगनबाड़ी व सफाई कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। बाहरी राज्यों में फंसे लगभग पौने दो लाख लोगों की सकुशल घर वापस लाया गया। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान मीडिया की सकारात्मक भूमिका की भी सराहना की।

बैठक में हमीरपुर के विधायक श्री नरेंद्र ठाकुर ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने जिला में कोविड-19 के नियंत्रण एवं विपदा से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जितेंद्र सांजटा, उपमंडलाधिकारी (ना.) भोरंज श्री अमित शर्मा, हमीरपुर डॉ. चरंजी लाल, बड़सर श्री प्रदीप कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार सकलानी सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।


Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant




  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी