Posts

हाई कोर्ट का फैसला: अब जेई पोस्ट के लिए बीटेक नहीं, केवल डिप्लोमा होल्डर्स होंगे एलिजिबल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। बीटेक डिग्री होल्डर्स अब जेई इलेक्ट्रिकल में आवेदन नहीं कर सकेंगे। केवल डिप्लोमा होल्डर्स ही इस पद के लिए योग्य होंगे। प्रदेश हाईकोर्ट ने डिप्लोमा होल्डर्स के पक्ष में यह फैसला सुनाया है। इससे एक तरफ जहां डिप्लोमा होल्डर्स को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के हजारों बीटेक डिग्री होल्डर्स को बड़ा झटका लगा है। उनका कहना है कि इसका मतलब तो यह हुआ कि उच्च शिक्षा वाले जेई पद के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। उनका कहना है कि इससे पहले, तो ऐसे कोई नियम नहीं थे और जेई पदों पर कई बीटेक होल्डर्स सेवारत हैं।  जून, 2018 में चयन आयोग हमीरपुर ने विद्युत बोर्ड में जेई की 222 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए हजारों डिग्री और डिप्लोमा धारकों ने आवेदन कर दिया। उस वक्त डिप्लोमा धारकों ने आर एंड पी रूल्स का हवाला देकर हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया कि डिप्लोमा होल्डर्स ही जेई के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब आयोग ने भी डिग्री को इस पद के लिए योग्य नहीं माना।  वहीं, हाईकोर्ट का कहना है कि बीटेक की डिग्री डिप्लोमा के बाद की जाती है, लेकिन ये  दोनो...

सिरमौर: ट्रक चालक ने एक कार बचाने के चक्कर में पलटा, सभी सुरक्षित

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो सिरमौर। नाहन से करीब 7 किलोमीटर दूर मारकंडा पुल से करीब एक किलोमीटर पीछे एनएच-7 पर माल से लदा हुआ एक ट्रक पलट गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक (एचपी 17डी-6951) कालाअंब रुचिरा पेपर मिल से पेपर भरकर पांवटा जा रहा था। यह पेपर कालाअंब वालिया ट्रांसपोर्ट से देहरादून जाना था। जब ट्रक जुड़ा का जोहड़ एनी एप्स पंप हाऊस से करीब 3 मोड़ आगे पहुंचा तो एक तरफ झोल खा गया, जिसके चलते चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क के बीचोंबीच पलट गया। ट्रक में चालक और परिचालक सवार थे जोकि बिल्कुल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि ट्रक सड़क के बिल्कुल बीचोंबीच पलटा लेकिन यातायात अवरुद्ध नहीं हुआ। वहीं मौके पर अभी पुलिस नहीं पहुंची थी। जानकारी तो यह भी है कि ट्रक चालक ने मोड़ पर एक कार को बचाने का प्रयास किया था, जिसके चलते यह हादसा हो गया। इस दौरान कार चालक मौके पर नहीं रुका और वहां से भाग गया, जिसके चलते परिचालक को कार का नंबर पढ़ने का मौका नहीं मिला। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009 ...

अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन हुई जारी, 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे शिक्षा संस्थान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ नई दिल्ली। नेशनल डेस्क केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। यह 30 सितंबर तक लागू रहेंगी। सरकार ने शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने को मंजूरी दे दी है। वहीं, 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की भी इजाजत दे दी गई है। कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति होगी, लेकिन एक छत के नीचे अधिकतम 100 लोग मौजूद रह सकेंगे. हालांकि, ऐसे समारोहों में अनिवार्य रूप से फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर खोलने की अनुमति होगी। 30 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इस समय तक ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक परामर्श के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि 30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, अंतरराष्ट्...

कांगड़ा: कोरोना संक्रमण से हुई राज्य में 33वीं मृत्यु, 56 वर्षीय महिला कि मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कांगड़ा।  जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत गांव भौरा भवारना की 56 वर्षीय महिला ने टांडा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। उक्त महिला को कुछ दिन पहले ही किन्हीं परेशानियों के चलते टांडा में भर्ती किया गया था, जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कांगड़ा में कोरोना से यह 7वीं मौत हुई है जबकि प्रदेश में यह अब तक की 33वीं मौत है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You Tube ट्विटर में फॉलो करें 👇👇👇👇 Twitter

मंडी: हत्या के आरोपी पंजाब पुलिस के Ex डीजीपी कि तलाश करने पँहुची पंजाब पुलिस

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ मंडी। क्राइम डेस्क हत्या के मामले में वांछित पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की तलाश में पंजाब पुलिस मंडी जिला तक पहुंच गई है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को सुमेध सिंह सैनी की तलाश में सुंदरनगर की निहरी तहसील के तहत चरखड़ी क्षेत्र के जनखरी गांव में उनके भाई के बगीचे और करसोग उपमंडल के चुराग में उनके बगीचे पर छापा मारा। करीब आधा दर्जन गाड़ियों में पहुंचे 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों बगीचों में एक साथ छापा मारकर सुमेध सिंह सैनी की तलाश की, लेकिन उनका यहां कोई सुराग न मिलने के कारण पुलिस दल वापस लौट गया है। हथियारों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे पंजाब पुलिस के कर्मियों को देख ग्रामीण भी भयभीत दिखे, लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली की यह छापामारी पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की तलाश में हैं तो जाकर उनमें राहत आई। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant H...

शिमला: राज्य सरकार ने किए तबादले, 1 आईएएस और 5 एचएएस अफ़सर ट्रांसफर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। हिमाचल सरकार ने 1 IAS और 5 HPAS अधिकारियों के तबादले और फेरबदल किये हैं। इनमें IAS तोरुल को एडिशनल कमीश्नर कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर(DRDA) बिलासपुर लगाया है।  HPAS मस्त राम को एडिशनल एक्साइज टैक्ससेशन कमीश्नर(साउथ जोन) शिमला लगाया है। HPAS विनय धीमान को फूट कमीशन का सेक्रेटरी लगाया है। इनके पास वेलफेयर बोर्ड के सेक्रेटरी का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। HPAS राकेश कुमार शर्मा को सब डिविजनल ऑफिसर भोरंज, हमीरपुर लगाया है। HPAS अनुपम कुमार को टेक्नीकल यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार लगाया है। HPAS रजनीश कुमार को सब डिविजनल ऑफिसर संगडाह सिरमौर लगाया है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Instagram यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇👇👇👇 You...

ऊना:वन विभाग की टीम ने कैंटर पकड़ा, कार चालक सहित 3 गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। नेटवर्क सिकरां द परोह में नाकाबंदी के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से मंडी से होशियारपुर (पंजाब) जा रहे बिरोजे (199 टीन) से लोड एक कैंटर (ट्रक) को पकड़ा। 2 लाख की कीमत के बिरोजे से लोड कैंटर के साथ-साथ वन विभाग की टीम ने कैंटर को एस्कोर्ट कर रही एक कार को भी सुनियोजित ढंग से पकड़ा है।  वन परिक्षेत्र अम्ब के डिप्टी रेंजर की शिकायत पर अम्ब पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर अवैध बिरोजे से लोड ट्रक व एस्कोर्ट कर रही कार को जब्त कर मामले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिरोजे की बड़ी खेप को मंडी से ला रहे थे। मामले की पुष्टि डीएसपी अम्ब मनाेज जम्वाल ने की है। इस मामले में पकड़ा गया कैंटर (ट्रक) न्यू ब्रांड है और कैंटर के अभी तक दस्तावेज भी पूरी तरह से बने भी नहीं हैं। जानकारों की मानें तो वन वस्तुओं की अवैध स्मगलिंग में पकड़े गए ऐसे मामलों में जब्त वाहन जमानत पर छूटते कम ही हैं। उधर, सवाल उठ रहे हैं कि जब यह अवैध बिरोजे से लोड कैंटर मंडी से आ रहा था तो इतने लंबे रास्ते में क्यों किसी भी नाके पर इसे चै...