मंडी: हत्या के आरोपी पंजाब पुलिस के Ex डीजीपी कि तलाश करने पँहुची पंजाब पुलिस
हिमाचल क्राइम न्यूज़
मंडी। क्राइम डेस्क
हत्या के मामले में वांछित पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की तलाश में पंजाब पुलिस मंडी जिला तक पहुंच गई है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को सुमेध सिंह सैनी की तलाश में सुंदरनगर की निहरी तहसील के तहत चरखड़ी क्षेत्र के जनखरी गांव में उनके भाई के बगीचे और करसोग उपमंडल के चुराग में उनके बगीचे पर छापा मारा।
करीब आधा दर्जन गाड़ियों में पहुंचे 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों बगीचों में एक साथ छापा मारकर सुमेध सिंह सैनी की तलाश की, लेकिन उनका यहां कोई सुराग न मिलने के कारण पुलिस दल वापस लौट गया है।
हथियारों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे पंजाब पुलिस के कर्मियों को देख ग्रामीण भी भयभीत दिखे, लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली की यह छापामारी पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की तलाश में हैं तो जाकर उनमें राहत आई।
हथियारों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे पंजाब पुलिस के कर्मियों को देख ग्रामीण भी भयभीत दिखे, लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली की यह छापामारी पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की तलाश में हैं तो जाकर उनमें राहत आई।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment