धर्मशाला: DIGP सुमेधा द्विवेदी ने संभाला पदभार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
फ़ाइल फ़ोटो: डीआईजी सुमेधा द्विवेदी (नार्थ रेंज) |
तबादला आदेश आने के बाद डीआईजी संतोष पटयाल के स्थान पर डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने धर्मशाला कार्यायल में कार्यभार संभाला। अभी हाल ही में पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए थे जिनमें डीआईजी संतोष पटियाल की जगह अब डीआईजी सुमेधा द्विवेदी को नार्थन रेंज में लगाया गया है। मीडिया से बातचीत में सुमेधा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी की नार्थ रेंज में किया जाने वाला कोई भी काम रणनीति के तहत किया जाए। नशे को नियंत्रण किया जाए यह भी प्रयास रहैगा।
नार्थ रेंज में तीनो जिले कांगड़ा, चम्बा ओर ऊना आते है और तीनों जिलों की परिस्थितियां अलग हैं। प्रयास रहेगा कि तीनों जिलों के हालात की समस्याओं को हल किया जाए। तमाम जिला के एसपी के साथ बैठकर एक एजेंडा तैयार किया जाएगा जिसके तहत हम काम कर सकेंगे। बॉर्डर जिलों में थोड़ी समस्या रहती है क्योंकि जिलों में नशे की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं जिस वजह से आपसी तालमेल के साथ काम किया जाता है।
वर्ष 2005 की आईपीएस अधिकारी सुमेधा द्विवेदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक बद्दी, कुल्लू और पुलिस अधीक्षक ऊना में अपनी सेवाएं दे चुकी हैैं।
वर्ष 2005 की आईपीएस अधिकारी सुमेधा द्विवेदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक बद्दी, कुल्लू और पुलिस अधीक्षक ऊना में अपनी सेवाएं दे चुकी हैैं।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment