हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। 

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भी कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा एक बार फिर सौ के निकट पहुंच गया है। पिछले दो दिनों से प्रतिदिन 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार शाम तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 109 पहुंच गया है। इनमें आज चंबा में 43, सिरमौर में 24, सोलन में 17, कांगड़ा और हमीरपुर 8-8, मंडी और कुल्लू में 4-4 और शिमला में एक मामला सामने आया है।

कांगड़ा में कांगड़ा जिला में आठ पॉजिटिव मामले आए हैं। इसमें उतराला बैजनाथ का 43 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति 31 जुलाई को पंजाब से लौटा है। पहले पॉजिटिव मामले के संपर्क में आया 16 व 9 वर्षीय लड़का, 31 साल की महिला भी पॉजिटिव पाई गई है। खास घलौर तहसील ज्वालामुखी का 26 साल का युवक भी संक्रमित निकला है। यह 1 अगस्त को लेह से आया है। तहसील पालमपुर के राजनली पोस्ट ऑफिस कंडी का 34 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। यह अरूणाचल प्रदेश से आया है।




डिब्ब तहसील जयसिंहपुर का 34 साल का युवक भी संक्रमित पाया गया है। यह युवक 27 जुलाई को पंजाब से लौटा है। भाटी तहसील जयसिंहपुर का 40 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति 29 जुलाई को लेह से लौटा है। इसके अलावा कांगड़ा जिला में दो ने कोरोना से जंग जीती है। सीएसआईआर पालमपुर की 23 वर्षीय युवती ठीक हुई है। यह कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में भर्ती थी। नूरपुर की 67 वर्षीय महिला भी कोरोना को मात दे चुकी हैं। यह महिला कोविड केयर सेंटर डाढ़ में भर्ती थीं।

वहीं सिरमौर में आज परीक्षण किए गए 238 नमूनों में से, पांवटा साहिब के 11 और व्यक्ति कोविड 19 पॉजिटिव हैं। जबकि 110 नए नमूने प्रक्रिया में हैं। इन 11 में 17 से 49 वर्ष के 8 पुरुष और 15 से 54 वर्ष के आयु वर्ग में 3 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ सोलन जिले में भी शाम को 17 मामले सामने आए हैं, इनमें से 16 बीबीएन में तथा एक परवाणु से आया हैं वही मंडी में भी चार नए केस सामने आए हैं। 

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी