Covid19:बिलासपुर में 17, सोलन में 12 कोरोना positive

हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। न्यूज़ डेस्क

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 56 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बिलासपुर में 17, सोलन में 12, कांगड़ा में 10, सिरमौर में 5, शिमला में 4, हमीरपुर में 3, चंबा-कुल्लू में 2-2 और ऊना में 1 मामला आया है। बिलासपुर के एम्स साइट पर संगरोध में रखे बाहरी राज्यों से आए 14 और मजदूर कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि एम्स में मंगलवार को 14 कोरोना के मामले सामने आए हैं।


सभी को एम्स साइट पर क्वारंटीन किया गया था। इनमें 37 वर्षीय, 24 वर्षीय, 30 वर्षीय, 38 वर्षीय, 24 वर्षीय, 24 वर्षीय, 34 वर्षीय, 38 वर्षीय, 28 वर्षीय, 31 वर्षीय, 38 वर्षीय, 21 वर्षीय, 23 और 38 वर्षीय मजदूर पॉजिटिव आए हैं।  इन सभी को इलाज के लिए कोविड केंद्र चांदपुर शिफ्ट किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि एम्स कंटेनमेंट जोन से मजदूरों की कोरोना सैंपलिंग जारी है। 
बिलासपुर में तीन मामले और पॉजिटिव आए हैं। पनौल गांव का 34 वर्षीय संक्रमित 30 जुलाई को बद्दी से आया था। इसे गृह संगरोध में रखा गया था। वहीं दूसरा 19 वर्षीय युवक यूपी से आया था और इसे  बिलासपुर कॉलेज छात्र आवास में संस्थागत संगरोध में रखा गया था। तीसरा 47 वर्षीय संक्रमित बलद्वाड़ा मंडी का है। तबीयत खराब होने के कारण इसे 31 जुलाई को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है जहां इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पहले निगेटिव आए अरिस्टो फार्मा उद्योग के 12 कामगार पॉजिटिव निकले हैं। इन कामगारों को एक होटल में रखा गया था और 20 जुलाई को लिए गए सैंपल में इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन दोबारा लिए सैंपलों में 12 लोग पॉजिटिव आए हैं। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि पूर्व में निगेटिव आए 12 कामगार पॉजिटिव आए हैं जिन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना के दस नए मामले आए। इनमें से नौ लोग होम क्वारंटीन, जबकि एक व्यक्ति पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। मंगलवार को पॉजिटिव मालिक के संपर्क में आने से एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है। यह इंदौरा के बडूखर गांव का रहने वाला है। पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया है। वहीं गगल के बनोई गांव के 39, 31 व 40 वर्ष के तीन अर्धसैनिक बल के जवान संक्रमित पाए गए हैं। 

वहीं चंडीगढ़ से आए तियारा पंचायत के 60 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 50 साल की पत्नी और 27 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है। दोनों पति और पत्नी को कोविड अस्पताल धर्मशाला व बेटे को डाढ़ भर्ती किया गया है। वहीं शाहपुर के चड़ी का 38 वर्षीय अर्धसैनिक बल का जवान भी संक्रमित पाया गया है।

यह 26 जुलाई को छत्तीसगढ़ से आया था। इसके अलावा फतेहपुर के नरुं गांव का 40 वर्षीय सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव आया है, जो 25 जुलाई को लेह से आया था। 30 जुलाई को लुधियाना से लौटा शाहपुर के मंजग्रां गांव का 49 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव आने के बाद इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ भर्ती किया गया है।

सिरमौर जिले में मंगलवार को पांच नए मामले आए हैं। नाहन के पूर्बियां मोहल्ला से तीन वर्ष का बच्चा और कालाअंब का एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। गणेश की बाग का 28 वर्षीय युवक, गोविंदगढ़ मोहल्ला का 24 वर्षीय युवक और सुरला इलाके का 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

शिमला के रोहड़ू क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को करोनो के चार मामले सामने आए हैं। जुब्बल तहसील के झाल्टा गांव में चंडीगढ़ से आए दंपती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि, कोटखाई में जम्मू से आए दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव होम क्वारंटीन थे। प्रशासन ने सभी को निर्धारित प्रोटोकाल के तहत कोविड केयर सेंटर रोहड़ू में शिफ्ट किया है।

बीते पंद्रह दिन में क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के 33 मामले सामने आ चुके हैं। जुब्बल के झाल्टा गांव में पति-पत्नी 3 अगस्त को चंडीगढ़ से गांव आए थे। तब से वे होम क्वारंटीन थे। मंगलवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कोटखाई में जम्मू से आए दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। दोनों मजदूर एक ठेकेदार के पास दो जुलाई को जम्मू से काम करने पहुंचे थे। इन मजदूरों के साथ करीब बीस अन्य मजदूर भी जम्मू से आए हैं जो कोरोना पॉजिटिव आए मजदूरों के संपर्क में थे। संपर्क मे आए सभी मजदूरों को प्रशासन ने क्वारंटीन किया है।  

फिलहाल, प्रशासन हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्य कर रहा है। एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। झाल्टा गांव से दंपती को कोविड केयर सेंटर रोहड़ू शिफ्ट किया गया है। एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार ने बताया कि संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन किया गया है। अभी कुछ लोगों के और सैंपल लिए जाएंगे। कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। 



हमीरपुर जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर दो का 35 वर्षीय युवक 26 जुलाई को हरियाणा के रेवाड़ी से लौटा है। यह व्यक्ति गृह संगरोध में था। वार्ड नंबर दो मिनी सचिवालय हमीरपुर के साथ सटा हुआ क्षेत्र है। वहीं चिकित्सा खंड नादौन के तहत गांव डूढाणा के रहने वाला 39 वर्षीय कोरोना संक्रमित 27 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम से लौटा है जो कि बड़ू स्थित बहुतकनीकी महाविद्यालय में संस्थागत क्वारंटीन था। तीसरा कोरोना संक्रमित चिकित्सा खंड बड़सर के गांव बैरी का रहने वाला है। यह 30 वर्षीय युवक 28 जुलाई को पुदुचेरी से लौटा है और गृह संगरोध में रह रहा था। कोरोना संक्रमित तीनों मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

चंबा में परियोजना में कार्यरत एक व्यक्ति सहित गुजरात से लौटा 13 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित पाया गया है। परियोजना में कार्यरत कर्मी बीते दिनों पॉजिटिव आए एक व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है, जबकि 13 वर्षीय किशोर की ट्रैवल हिस्ट्री गुजरात से जुड़ी है, जो होम क्वारंटीन था। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव आए दोनों लोगों को कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट कर दिया है। साथ ही प्राइमरी संपर्क की सूची तैयार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

जिला कुल्लू में कोरोना के दो और मामले सामने आए हैं। 30 वर्षीय महिला मणिकर्ण पंचायत और 32 वर्षीय व्यक्ति सैंज की धाउगी पंचायत का रहने वाला है। दोनों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर कुल्लू लाया गया है। जिला प्रशासन ने एहतियातन ग्राम पंचायत मणिकर्ण के छह और सात वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाया है। जबकि चोज और शगाना गांव को बफर जोन घोषित किया है।

इसके अलावा ग्राम पंचायत धाउगी में कोरोना संक्रमण का एक मामला आने के बाद पंचायत के कुछ क्षेत्रों को कंटनेमेंट और बफर जोन घोषित किया गया है। डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार पंचायत के बनेहनी, धाऊगी, तिगला और कलोगी गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी पंचायत के सेरी और रवाड गांव को बफर जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्रों को पूरी तरह सील किया गया है। ऊना जिले में अर्द्धसैनिक बल का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अंब उपमंडल के धलवाड़ी गांव का अर्द्धसैनिक बल का जवान पॉजिटिव पाया गया है। यह जवान लेह से घर लौटा था।

Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant




  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी