राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में शहर वासियों को मिठाइयां खिलाते शहरी विकास मंत्री

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि ,संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य पर शहर वासियों के साथ मिठाई वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने बताया कि आज का दिन देश तथा प्रदेशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। वर्षों के संघर्षों के उपरांत राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य भूमि पूजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि भगवान राम संपूर्ण मानवता की आस्था के प्रतीक हैं। उन्होंने पूरे मानव जाति को शांति, अहिंसा व सत्य का संदेश पेश किया था, जिस संदेश की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम में भी अगुवाई की थी।

उन्होंने बताया कि हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं कि आज हजारों वर्षों के संघर्षों के उपरांत इस घड़ी के साक्षी बने है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण विश्व में जहां-जहां राम का संदेश पहुंचता है, वो सबके लिए आस्था का प्रतीक है। इसलिए संपूर्ण विश्व में आज उल्लास का दिन है तथा शिमला में भी बहुत खास दिन हैं।

उन्होंने बताया कि हमें वर्ष 1991-1992 के वह दिन याद आते हैं जब हम स्वयं राम जन्मभूमि का आंदोलन किया करते थे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लिए अहम है क्योंकि राम जन्मभूमि निर्माण के आखिरी संघर्ष की नींव पालमपुर में रखी गई थी। केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर लालकृष्ण आडवाणी की अगुवाई में सोमनाथ से अयोध्या यात्रा शुरू की गई थी।
इन सभी संघर्षों के परिणाम से आज मंदिर निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, जिनमें संजय कालिया, विरेन्द्र मित्तल, अनिल कपूर, सुनिल कपूर तथा रविन्द्र सभ्रवाल शामिल है का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

संजय कालिया ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम आने वाले समय में इतिहास के इस स्वर्णिम दिन को देख सके के गवाह के रूप में शामिल रहेंगे। आने वाले पीढ़ियों को हम गौरव से इस बात का बखान कर सकेंगे।

इस अवसर पर पार्षद बिटु कुमार पन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता, मंडलाध्यक्ष शिमला राजेश शारदा तथा विशेष कार्यकारी अधिकारी मामराज पुंडीर उपस्थित थे।

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी