हिमाचल में आए कोविड के 46 मामले, इन ज़िलों में है इतने मामले
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
शिमला।
प्रदेश में शनिवार को 46 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बिलासपुर में 39, किन्नौर में 4 और कुल्लू के आनी में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बिलासपुर जिले में 39 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें एक घुमारवीं और एक झंडूता से है। बाकि 37 संक्रमित कोठीपुरा एम्स के निर्माण कार्य के लिए पहुंचे मजदूर हैं।
कुल्लू जिले में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले आए हैं। महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से लौटे सेना के दो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों जवान क्वारंटीन में थे। इसके अलावा एक 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।
युवक निरमंड के जाओं का रहने वाला है जो 15 अगस्त को बद्दी से आया है। कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए डीसी ऊना ने खुद को किया आईसोलेट कर लिया है। किन्नौर जिले के पूह खंड के रेता खान एरिया में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। डीसी का चैंबर शनिवार को बंद रहेगा। डीसी ऊना के कार्यालय में 19 अगस्त को आई महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
युवक निरमंड के जाओं का रहने वाला है जो 15 अगस्त को बद्दी से आया है। कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए डीसी ऊना ने खुद को किया आईसोलेट कर लिया है। किन्नौर जिले के पूह खंड के रेता खान एरिया में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। डीसी का चैंबर शनिवार को बंद रहेगा। डीसी ऊना के कार्यालय में 19 अगस्त को आई महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment