हमीरपुर: 10 सितंबर तक बंद रहेगी नादौन-बेला-टीलू मार्ग
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के कारण नादौन-बेला-टिल्लू सड़क पर वाहनों की आवाजाही 10 सितंबर तक बंद रहेगी। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि नादौन-बेला-टिल्लू सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस मार्ग पर यातायात 10 सितंबर तक बंद किया जा रहा है। जिलाधीश ने कहा कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक वैकल्पिक रूट के रूप में नेशनल हाईवे-88 पर लेबर चैक से जीपीएस बेला तक आवाजाही कर सकते हैं।
इसके अलावा जलाड़ी में नादौन-सुजानपुर सड़क के जंक्शन से या जीपीएस बेला से टिल्लू तक अथवा टिल्लू से सेरीकल्चर सेंटर वाया एसडीएम कालोनी मार्ग से भी आवाजाही की जा सकती है। जिलाधीश ने इस दौरान सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील भी की है।
हमीरपुर।
सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के कारण नादौन-बेला-टिल्लू सड़क पर वाहनों की आवाजाही 10 सितंबर तक बंद रहेगी। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि नादौन-बेला-टिल्लू सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस मार्ग पर यातायात 10 सितंबर तक बंद किया जा रहा है। जिलाधीश ने कहा कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक वैकल्पिक रूट के रूप में नेशनल हाईवे-88 पर लेबर चैक से जीपीएस बेला तक आवाजाही कर सकते हैं।
इसके अलावा जलाड़ी में नादौन-सुजानपुर सड़क के जंक्शन से या जीपीएस बेला से टिल्लू तक अथवा टिल्लू से सेरीकल्चर सेंटर वाया एसडीएम कालोनी मार्ग से भी आवाजाही की जा सकती है। जिलाधीश ने इस दौरान सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील भी की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant


Comments
Post a Comment