शिमला:खलीनी बाईफर्केशन से बीसीएस तक सड़क पर यातायात बंद
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। अमन खांगटा
नगर निगम शिमला की ओर से खलीनी बाईफके्रशन ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए रविवार को खलीनी बाईफर्केशन से बीसीएस तक सड़क पर यातायात सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में एचआरटीसी की बसें के एक दिन के लिए वैकल्पिक मार्गों से चलेंगी। बीसीएस की ओर और पुराने बस स्टैंड जाने वाले बसोंं को लेकर निगम प्रबंधन ने प्लान बनाया है।
आर.एम. सिटी देवासेन नेगी ने बताया कि रविवार को सुबह 9 से शाम 9 बजे तक खलीनी बाईफर्केशन से बीसीएस तक सड़क पर यातायात बंद रहेगा। ऐसे में चायल, जुन्गा, साधुपुल जाने वाली बसें कसुम्पटी होकर चलेंगी। न्यू शिमला-विकासनगर, बीएसएस की ओर जाने वाली बसें टर्निंग प्वाइंट से मुड़ जाएंगी।
शिमला। अमन खांगटा
फ़ाइल फ़ोटो: बीसीएस चौक शिमला |
नगर निगम शिमला की ओर से खलीनी बाईफके्रशन ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए रविवार को खलीनी बाईफर्केशन से बीसीएस तक सड़क पर यातायात सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में एचआरटीसी की बसें के एक दिन के लिए वैकल्पिक मार्गों से चलेंगी। बीसीएस की ओर और पुराने बस स्टैंड जाने वाले बसोंं को लेकर निगम प्रबंधन ने प्लान बनाया है।
आर.एम. सिटी देवासेन नेगी ने बताया कि रविवार को सुबह 9 से शाम 9 बजे तक खलीनी बाईफर्केशन से बीसीएस तक सड़क पर यातायात बंद रहेगा। ऐसे में चायल, जुन्गा, साधुपुल जाने वाली बसें कसुम्पटी होकर चलेंगी। न्यू शिमला-विकासनगर, बीएसएस की ओर जाने वाली बसें टर्निंग प्वाइंट से मुड़ जाएंगी।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment