सोलन में फिर कोविड कि दस्तक, 9 मामले आए सामने
हिमाचल क्राइम न्यूज़
सोलन। निशांत शर्मा
सोलन में एक बार फिर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला में 9 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें 5 लोग हाल ही में बाहरी राज्यों लौटे हैं। ये ये सभी इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन थे। इनमें से एक दीपक स्पाइनिंग मिल, एक विंग्स बायोटैक, जोहडज़ी के 2 मजदूर (कुमारहट्टी-नाहन रोड) और एक मामला आयुर्वैदिक अस्पताल सोलन से सामने आया है।
इसके अलावा एक मामला बरोटीवाला का है जोकि इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन था। वहीं बद्दी में पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति के सीधे संपर्क में आया एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है। इसके अलावा 2 मामले बद्दी और अर्की हैं जोकि रैंडम सैंपलिंग के आधार पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके बीते कल खांसी-जुकाम और बुखार के लक्षण होने पर सैंपल लिए गए थे।
सोलन। निशांत शर्मा
सोलन में एक बार फिर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला में 9 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें 5 लोग हाल ही में बाहरी राज्यों लौटे हैं। ये ये सभी इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन थे। इनमें से एक दीपक स्पाइनिंग मिल, एक विंग्स बायोटैक, जोहडज़ी के 2 मजदूर (कुमारहट्टी-नाहन रोड) और एक मामला आयुर्वैदिक अस्पताल सोलन से सामने आया है।
इसके अलावा एक मामला बरोटीवाला का है जोकि इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन था। वहीं बद्दी में पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति के सीधे संपर्क में आया एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है। इसके अलावा 2 मामले बद्दी और अर्की हैं जोकि रैंडम सैंपलिंग के आधार पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके बीते कल खांसी-जुकाम और बुखार के लक्षण होने पर सैंपल लिए गए थे।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment