चम्बा: ज़िला में कोरोना संक्रमित के सामने आए 3 मामले
हिमाचल क्राइम न्यूज़
Chamba में एक साथ तीन नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में तीसा से 58 साल का व्यक्ति है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री मंडी की बताई जा रही है। वहीं दूसरा मामला डलहौजी से 20 साल की महिला का है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री अमृतसर है। वहीं तीसरा केस डलहौजी कैंट से 45 साल का व्यक्ति का है जो कि लेह से लौटा था। इसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। इन मामलों के सामने आने के बाद अब चंबा में पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 312, हो गई है वहीं अब तक 211 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 99 हो गई है।
चम्बा। संवाद सूत्र
Chamba में एक साथ तीन नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में तीसा से 58 साल का व्यक्ति है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री मंडी की बताई जा रही है। वहीं दूसरा मामला डलहौजी से 20 साल की महिला का है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री अमृतसर है। वहीं तीसरा केस डलहौजी कैंट से 45 साल का व्यक्ति का है जो कि लेह से लौटा था। इसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। इन मामलों के सामने आने के बाद अब चंबा में पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 312, हो गई है वहीं अब तक 211 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 99 हो गई है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment