Solan:जिले में आए एक साथ 41 कोविड के मामले
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
सोलन।
राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले आए हैं। सोलन में एक साथ 41 नए मामले आए हैं। मंडी 18, सिरमौर 11, हमीरपुर सात, कांगड़ा दो, चंबा तीन और ऊना में छह पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर जिले में 11 नए मामले पांवटा साहिब, सतौन और नाहन से आए हैं।
वहीं, मंडी जिले में भी 14 नए मामले आए हैं। चंबा में तीन नए मामले सामने आए। इसमें दो लोग डलहौजी व एक तीसा क्षेत्र से संबंधित है। कोरोना संक्रमित आए सभी लोग सैंपल लेने के बाद होम क्वारंटीन किए गए थे। सोलन जिले में अकेले बीबीएन से 29 मामले हैं। जबकि दो परवाणू, दो सोलन, पांच एमएमयू, चार स्टाफ और एक पीटी का शामिल है।
हमीरपुर जिले में सात लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4525 पहुंच गया है। 1397 सक्रिय मामले हैं। अब तक 3066 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को 74 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 22 की मौत हो चुकी है। जबकि 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
सोलन।
राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले आए हैं। सोलन में एक साथ 41 नए मामले आए हैं। मंडी 18, सिरमौर 11, हमीरपुर सात, कांगड़ा दो, चंबा तीन और ऊना में छह पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर जिले में 11 नए मामले पांवटा साहिब, सतौन और नाहन से आए हैं।
वहीं, मंडी जिले में भी 14 नए मामले आए हैं। चंबा में तीन नए मामले सामने आए। इसमें दो लोग डलहौजी व एक तीसा क्षेत्र से संबंधित है। कोरोना संक्रमित आए सभी लोग सैंपल लेने के बाद होम क्वारंटीन किए गए थे। सोलन जिले में अकेले बीबीएन से 29 मामले हैं। जबकि दो परवाणू, दो सोलन, पांच एमएमयू, चार स्टाफ और एक पीटी का शामिल है।
हमीरपुर जिले में सात लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4525 पहुंच गया है। 1397 सक्रिय मामले हैं। अब तक 3066 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को 74 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 22 की मौत हो चुकी है। जबकि 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment