चंबा में एक बार फिर कोरोना का कहर, 14 नए मामले आए सामने
हिमाचल क्राइम न्यूज़
चम्बा। राजेश जैरी
सभी मामले चंबा शहर के धड़ोग मोहल्ला से हैं
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 202 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे जिसमें से आज मंगलवार को125 सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है जिसमें 14 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 111 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया 7 तारीख को 202 सेंपलों को टेस्ट के लिए भेजा था जिसमें 1 25 सैंपल की रिपोर्ट आई है उनमें से 14 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं और यह सभी पॉजिटिव सैंपल धडोग मुहल्ला से संबंधित है और यह सभी पॉजिटिव लोगों के कांटेक्ट में आए हुए लोग हैं।
इनमें से 55वर्षीय पुरुष 42 वर्षीय पुरुष 65 वर्षीय पुरुष 32 वर्षीय पुरुष और 49 वर्षीय पुरुष 62 वर्षीय पुरुषऔर 12 ,13 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं 21 वर्षीय महिला 77 वर्षीय महिला 36 वर्षीय महिला 44 वर्षीय महिला 9 वर्षीय बच्ची इन में शामिल है चंबा जिला में एक्टिव केसों का आंकड़ा पहुंचा 143।
चम्बा। राजेश जैरी
सभी मामले चंबा शहर के धड़ोग मोहल्ला से हैं
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 202 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे जिसमें से आज मंगलवार को125 सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है जिसमें 14 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 111 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया 7 तारीख को 202 सेंपलों को टेस्ट के लिए भेजा था जिसमें 1 25 सैंपल की रिपोर्ट आई है उनमें से 14 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं और यह सभी पॉजिटिव सैंपल धडोग मुहल्ला से संबंधित है और यह सभी पॉजिटिव लोगों के कांटेक्ट में आए हुए लोग हैं।
इनमें से 55वर्षीय पुरुष 42 वर्षीय पुरुष 65 वर्षीय पुरुष 32 वर्षीय पुरुष और 49 वर्षीय पुरुष 62 वर्षीय पुरुषऔर 12 ,13 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं 21 वर्षीय महिला 77 वर्षीय महिला 36 वर्षीय महिला 44 वर्षीय महिला 9 वर्षीय बच्ची इन में शामिल है चंबा जिला में एक्टिव केसों का आंकड़ा पहुंचा 143।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment