हिमाचल में हुई कोविड संक्रमण से 4 मौतें, जिला हमीरपुर, किन्नौर और सिरमौर थे मरीज़
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। न्यूज़ डेस्क
नावेल कोरोना वायरस से गुरुवार को हिमाचल के चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो सिरमौर जिले के हैं जिनमें से एक ने चंडीगढ़ में दम तोड़ा है। शिमला के आईजीएमसी में किन्नौर की महिला और ऊना के हरोली में हमीरपुर के पनसाई निवासी बुजुर्ग की मौत हुई है। हालांकि, मोहाली के निजी अस्पताल में दम तोड़ने वाली पांवटा की महिला की मौत का आंकड़ा हिमाचल में नहीं जुड़ेगा।
कोरोना संक्रमण से गुरुवार को सिरमौर जिले के दो लोगों की मौत हो गई। राजगढ़ के एक निजी स्कूल के संस्थापक 18 अगस्त को पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित निकले थे। बुधवार रात को उनके बेटे उन्हें डिस्चार्ज करवाकर घर ले आए। गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि कोविड नियमों के तहत उनका संस्कार किया गया। वहीं, पांवटा की 42 वर्षीय महिला का उपचार चंड़ीगढ़ के एक अस्पताल में चल रहा था।
महिला पांवटा की एक कंपनी में कार्य करती थी। 16 अगस्त को ईएसआई अस्पताल गोंदपुर में जांच करवाई गई। इसके बाद सिविल अस्पताल पांवटा से उसे सीएच अंबाला ले जाया गया। अगले दिन चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बीडीओ राजपुर डॉ. अजय देयोल ने बताया कि चंड़ीगढ़ से देवीनगर निवासी महिला की मौत की सूचना मिली है। उनका वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
उधर, आईजीएमसी शिमला में कोरोना से किन्नौर की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यांगपा के निचार की रहने वाली 84 वर्षीय महिला को बीते दिनों अस्पताल में लाया गया था। महिला शुगर व कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी, गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। महिला का कनलोग में अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर शोमिन धीमान ने मौत की पुष्टि की है।
वहीं, नादौन के पनसाई का बुजुर्ग ऊना के हरोली में अपनी बेटी के पास आया था। बीते मंगलवार को तबीयत खराब होने पर ऊना अस्पताल में उनका उपचार और कोरोना टेस्ट हुआ। गुरुवार सुबह जब कोरोना रिपोर्ट आई तो पता चला कि बुजुर्ग ने बुधवार को ही बेटी के घर पर दम तोड़ दिया था। हमीरपुर के पनसाई में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। अब स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है।
शिमला। न्यूज़ डेस्क
नावेल कोरोना वायरस से गुरुवार को हिमाचल के चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो सिरमौर जिले के हैं जिनमें से एक ने चंडीगढ़ में दम तोड़ा है। शिमला के आईजीएमसी में किन्नौर की महिला और ऊना के हरोली में हमीरपुर के पनसाई निवासी बुजुर्ग की मौत हुई है। हालांकि, मोहाली के निजी अस्पताल में दम तोड़ने वाली पांवटा की महिला की मौत का आंकड़ा हिमाचल में नहीं जुड़ेगा।
कोरोना संक्रमण से गुरुवार को सिरमौर जिले के दो लोगों की मौत हो गई। राजगढ़ के एक निजी स्कूल के संस्थापक 18 अगस्त को पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित निकले थे। बुधवार रात को उनके बेटे उन्हें डिस्चार्ज करवाकर घर ले आए। गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि कोविड नियमों के तहत उनका संस्कार किया गया। वहीं, पांवटा की 42 वर्षीय महिला का उपचार चंड़ीगढ़ के एक अस्पताल में चल रहा था।
महिला पांवटा की एक कंपनी में कार्य करती थी। 16 अगस्त को ईएसआई अस्पताल गोंदपुर में जांच करवाई गई। इसके बाद सिविल अस्पताल पांवटा से उसे सीएच अंबाला ले जाया गया। अगले दिन चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बीडीओ राजपुर डॉ. अजय देयोल ने बताया कि चंड़ीगढ़ से देवीनगर निवासी महिला की मौत की सूचना मिली है। उनका वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
उधर, आईजीएमसी शिमला में कोरोना से किन्नौर की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यांगपा के निचार की रहने वाली 84 वर्षीय महिला को बीते दिनों अस्पताल में लाया गया था। महिला शुगर व कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी, गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। महिला का कनलोग में अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर शोमिन धीमान ने मौत की पुष्टि की है।
वहीं, नादौन के पनसाई का बुजुर्ग ऊना के हरोली में अपनी बेटी के पास आया था। बीते मंगलवार को तबीयत खराब होने पर ऊना अस्पताल में उनका उपचार और कोरोना टेस्ट हुआ। गुरुवार सुबह जब कोरोना रिपोर्ट आई तो पता चला कि बुजुर्ग ने बुधवार को ही बेटी के घर पर दम तोड़ दिया था। हमीरपुर के पनसाई में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। अब स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment