चम्बा: उपायुक्त और डीपीआरओ को हटाने कि की सीएम से मांग
हिमाचल क्राइम न्यूज़
चम्बा। विजय ठाकुर
प्रेस क्लब शिमला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बुधवार को ओक ओवर में भेंट कर मीडिया को धमकाने और दबाव बनाने के मामले में डीसी चंबा विवेक भाटिया पर कार्रवाई की मांग की है। क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज हेडली की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से मिले प्रेस क्लब शिमला के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने डीसी चंबा और डीपीआरओ को तत्काल प्रभाव से हटाकर निष्पक्ष कार्रवाई करने का आग्रह किया।
क्लब प्रतिनिधियों ने सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन देकर बताया कि जब डीसी जनप्रतिनिधि और मीडिया को दबाव में लेने की कोशिश कर मनमानी कर रहे हैं तो आम जनता के साथ उनका क्या सलूक होता होगा, इसे समझा जा सकता है। सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रेस क्लब प्रतिनिधियों ने सीएम जयराम ठाकुर को बताया कि मीडिया के खिलाफ मनमानी करके डीसी चंबा लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान कर रहे हैं।
अमर उजाला के संवाददाता ने शिलान्यास पट्टिका में विधायक का नाम हटाने के मामले को उजागर किया था। डीसी ने विधायक के स्थान पर अपना नाम लगा दिया था। इस चूक को मौके पर ही सांसद किशन कपूर ने भी सामने लाया। प्रशासन ने इस चूक पर डीसी के स्थान पर विधायक का नाम अंकित तो कर दिया, पर संवाददाता को लगातार परेशान किया जा रहा है। तथ्यात्मक खबर छापे जाने के बावजूद डीसी चंबा विभिन्न महकमों से भी अलग-अलग नोटिस भिजवा रहे हैं।
इसमें बदले की भावना से काम करने की नीयत साफ है। इससे पहले भी चंबा जिला प्रशासन पत्रकारों के खिलाफ मामले बनाकर उन्हें प्रताड़ित कर चुका है। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब शिमला के कोषाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा, सदस्य विकास चौहान, पीटीआई के राज्य प्रमुख धर्मेंद्र जोशी, अन्य सदस्य पत्रकारों में सुरेश शांडिल्य, प्रखर दीक्षित, चैतन्य ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, नरेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
डीसी को हटाया नहीं तो आंदोलन तेज होगा : हेडली
प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज हेडली ने सीएम से भेंट के बाद कहा कि पत्रकारों को धमकाना गलत है। डीसी चंबा पत्रकारों को धमका रहे हैं, जबकि पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं। धमकाने का मामला सहन नहीं होगा। यह पत्रकारों के अधिकारों का हनन है। डीसी को हटाने की मांग की गई है। अगर हटाया नहीं गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज होगा।
चम्बा। विजय ठाकुर
प्रेस क्लब शिमला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बुधवार को ओक ओवर में भेंट कर मीडिया को धमकाने और दबाव बनाने के मामले में डीसी चंबा विवेक भाटिया पर कार्रवाई की मांग की है। क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज हेडली की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से मिले प्रेस क्लब शिमला के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने डीसी चंबा और डीपीआरओ को तत्काल प्रभाव से हटाकर निष्पक्ष कार्रवाई करने का आग्रह किया।
क्लब प्रतिनिधियों ने सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन देकर बताया कि जब डीसी जनप्रतिनिधि और मीडिया को दबाव में लेने की कोशिश कर मनमानी कर रहे हैं तो आम जनता के साथ उनका क्या सलूक होता होगा, इसे समझा जा सकता है। सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रेस क्लब प्रतिनिधियों ने सीएम जयराम ठाकुर को बताया कि मीडिया के खिलाफ मनमानी करके डीसी चंबा लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान कर रहे हैं।
अमर उजाला के संवाददाता ने शिलान्यास पट्टिका में विधायक का नाम हटाने के मामले को उजागर किया था। डीसी ने विधायक के स्थान पर अपना नाम लगा दिया था। इस चूक को मौके पर ही सांसद किशन कपूर ने भी सामने लाया। प्रशासन ने इस चूक पर डीसी के स्थान पर विधायक का नाम अंकित तो कर दिया, पर संवाददाता को लगातार परेशान किया जा रहा है। तथ्यात्मक खबर छापे जाने के बावजूद डीसी चंबा विभिन्न महकमों से भी अलग-अलग नोटिस भिजवा रहे हैं।
इसमें बदले की भावना से काम करने की नीयत साफ है। इससे पहले भी चंबा जिला प्रशासन पत्रकारों के खिलाफ मामले बनाकर उन्हें प्रताड़ित कर चुका है। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब शिमला के कोषाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा, सदस्य विकास चौहान, पीटीआई के राज्य प्रमुख धर्मेंद्र जोशी, अन्य सदस्य पत्रकारों में सुरेश शांडिल्य, प्रखर दीक्षित, चैतन्य ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, नरेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
डीसी को हटाया नहीं तो आंदोलन तेज होगा : हेडली
प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज हेडली ने सीएम से भेंट के बाद कहा कि पत्रकारों को धमकाना गलत है। डीसी चंबा पत्रकारों को धमका रहे हैं, जबकि पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं। धमकाने का मामला सहन नहीं होगा। यह पत्रकारों के अधिकारों का हनन है। डीसी को हटाने की मांग की गई है। अगर हटाया नहीं गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज होगा।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment