शिमला: मुख्यमंत्री के 14 सुरक्षा कर्मी हुए कोविड संक्रमित
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। स्पेशल डेस्क
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात 14 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें एक की सोमवार रात और 13 की मंगलवार को सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों में सीएम, उनकी पत्नी और स्टाफ के 3 चालक, एक पीएसओ और एक सीएम के निजी आवास ओक ओवर का रसोइया शामिल है। प्रदेश में मंगलवार को कुल 39 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
इनमें शिमला के 15, ऊना में 6, चंबा और कांगड़ा 12,दो, सोलन और सिरमौर एक-एक, हमीरपुर में दो नए मरीज शामिल हैं। सीएम की सुरक्षा में तैनात संक्रमित एक कर्मी को डीडीयू शिमला और बाकी मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किए जाएंगे। गौर हो कि पिछले दिनों सीएम की स्क्वायड के चालक और सुरक्षा कर्मी के पॉजिटिव आने के बाद 47 अन्य सुरक्षा कर्मियों के सैंपल लिए गए थे।
सभी को संस्थागत क्वारंटीन भी कर दिया गया था। इनमें से 14 के सैंपल पॉजिटिव आ गए हैं, जबकि 8 की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4245 पहुंच गया है। 1363 सक्रिय मामले हैं। 2923 मरीज ठीक हो गए हैं। मंगलवार को 89 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 17 की मौत हो चुकी है। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। सोलन जिले में में केवल एक कोविड-19 पॉजिटिव मामला आया है। जबकि आज कुल 32 कोरोना मरीज ठीक हुए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
शिमला। स्पेशल डेस्क
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात 14 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें एक की सोमवार रात और 13 की मंगलवार को सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों में सीएम, उनकी पत्नी और स्टाफ के 3 चालक, एक पीएसओ और एक सीएम के निजी आवास ओक ओवर का रसोइया शामिल है। प्रदेश में मंगलवार को कुल 39 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
इनमें शिमला के 15, ऊना में 6, चंबा और कांगड़ा 12,दो, सोलन और सिरमौर एक-एक, हमीरपुर में दो नए मरीज शामिल हैं। सीएम की सुरक्षा में तैनात संक्रमित एक कर्मी को डीडीयू शिमला और बाकी मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किए जाएंगे। गौर हो कि पिछले दिनों सीएम की स्क्वायड के चालक और सुरक्षा कर्मी के पॉजिटिव आने के बाद 47 अन्य सुरक्षा कर्मियों के सैंपल लिए गए थे।
सभी को संस्थागत क्वारंटीन भी कर दिया गया था। इनमें से 14 के सैंपल पॉजिटिव आ गए हैं, जबकि 8 की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4245 पहुंच गया है। 1363 सक्रिय मामले हैं। 2923 मरीज ठीक हो गए हैं। मंगलवार को 89 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 17 की मौत हो चुकी है। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। सोलन जिले में में केवल एक कोविड-19 पॉजिटिव मामला आया है। जबकि आज कुल 32 कोरोना मरीज ठीक हुए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment