चम्बा:प्रोग्रेसिव यूथ कल्ब टिकरी गढ़ पंचायत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
चम्बा। राजेश जैरी
आज दिनांक 10 अगस्त 2020 को PYC टिकरी गढ़ पंचायत द्वारा SDM ऑफिस तीसा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया साथ ही मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम सव मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा गया । प्रदर्शन के दौरान बात रखते हुए PYC सचिव नरेंद्र ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी ग्राम पंचायत टिकरी गढ़ की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पंचायत में सड़क का अभाव है एक गांव के अलावा सभी गांव सड़क से दूर हैं । एक गांव देहरोग भी मुख्य सड़क के कारण सड़क से जुड़ पाया है। सड़क ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानी है बीमार मरीज को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल है। कई गांव में 6 कि मी से अधिक लोगों को पैदल चलना पड़ता है। कई लोग खासकर महिलाएं अपनी जान दे चुकी हैं। मकान का काम लगाने में लागत औसत से कई गुना आती है।
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल की फाइल काफी समय से बन चुकी है लेकिन राजनैतिक लोभ व निजी स्वार्थ के कारण से काम शुरु नहीं किया जा रहा है। डिस्पेंसरी के भवन का भी कार्य भी काफी समय से फाइल में बंद हेै। जबकि गांव के क्षेत्र में अस्पताल काफी जरुरी है। सरकार चाहे किसी की भी आये जनता की मांगे हमेशा पीछे रखी जाती हैं। इसी के साथ आज के समय में बैंक जो की समय की जरुरत है बिना बैंक के आर्थिक गतिविधि मुश्किल है।
लोकमित्र केंद्र के नाम पर जनता से ठगी हो रही है लोगों से मनमाने तरीके से रुपये ऐंठे जा रहे हैं। इसलिये हम मांग करते हैं की पंचायत में बैंक की व्यवस्था हो। लगभग 10 पंचायत के लोगों को अपना समय निकालकर तीसा में जाना पड़ता है जोकि लगभग 30 से 40 किलोमीटर दूर पड़ता है जिस वजह से लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ता है।
अगर हमारी मांगो को लेकर सरकार नहीं जागी तो हमें इसके लिए अगला कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार प्रदेश की सरकार होगी।
प्रदर्शन में नरेंद्र, लक्षमण दास, कमल,बिट्टू, सुरेंद्र दिनेश , खेम देई नंदलाल , शरीफ ,रोशन ,धनपत, शुक्रदीन,नानक चंद , दिनेश , हर्ष, विक्की आदि शामिल रहे।
चम्बा। राजेश जैरी
आज दिनांक 10 अगस्त 2020 को PYC टिकरी गढ़ पंचायत द्वारा SDM ऑफिस तीसा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया साथ ही मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम सव मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा गया । प्रदर्शन के दौरान बात रखते हुए PYC सचिव नरेंद्र ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी ग्राम पंचायत टिकरी गढ़ की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पंचायत में सड़क का अभाव है एक गांव के अलावा सभी गांव सड़क से दूर हैं । एक गांव देहरोग भी मुख्य सड़क के कारण सड़क से जुड़ पाया है। सड़क ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानी है बीमार मरीज को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल है। कई गांव में 6 कि मी से अधिक लोगों को पैदल चलना पड़ता है। कई लोग खासकर महिलाएं अपनी जान दे चुकी हैं। मकान का काम लगाने में लागत औसत से कई गुना आती है।
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल की फाइल काफी समय से बन चुकी है लेकिन राजनैतिक लोभ व निजी स्वार्थ के कारण से काम शुरु नहीं किया जा रहा है। डिस्पेंसरी के भवन का भी कार्य भी काफी समय से फाइल में बंद हेै। जबकि गांव के क्षेत्र में अस्पताल काफी जरुरी है। सरकार चाहे किसी की भी आये जनता की मांगे हमेशा पीछे रखी जाती हैं। इसी के साथ आज के समय में बैंक जो की समय की जरुरत है बिना बैंक के आर्थिक गतिविधि मुश्किल है।
लोकमित्र केंद्र के नाम पर जनता से ठगी हो रही है लोगों से मनमाने तरीके से रुपये ऐंठे जा रहे हैं। इसलिये हम मांग करते हैं की पंचायत में बैंक की व्यवस्था हो। लगभग 10 पंचायत के लोगों को अपना समय निकालकर तीसा में जाना पड़ता है जोकि लगभग 30 से 40 किलोमीटर दूर पड़ता है जिस वजह से लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ता है।
अगर हमारी मांगो को लेकर सरकार नहीं जागी तो हमें इसके लिए अगला कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार प्रदेश की सरकार होगी।
प्रदर्शन में नरेंद्र, लक्षमण दास, कमल,बिट्टू, सुरेंद्र दिनेश , खेम देई नंदलाल , शरीफ ,रोशन ,धनपत, शुक्रदीन,नानक चंद , दिनेश , हर्ष, विक्की आदि शामिल रहे।
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment