Hamirpur:घरों में आइसोलेट मरीजों की स्थिति पर रोजाना नजर, डीसी ने तय की जिम्मेदारियां
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। ब्यूरो दिन में कम से कम दो बार ली जाएगी मरीजों के स्वास्थ्य मानकों की जानकारी घरों में आइसोलेट किए गए कोरोना संक्रमित लोगों की स्थिति और उनके स्वास्थ्य मानकों पर रोजाना नजर रखने के लिए उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने फील्ड के डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, स्थानीय आंगनबाड़ी एवं आशा वर्करों की जिम्मेदारियां तय की हैं। इसके अलावा पंचायत जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य मानकों की जानकारी दिन में कम से कम दो बार लेने तथा मोबाइल फोन के माध्यम से उनका हाल पूछने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फील्ड के डॉक्टरों को मरीजों की जिम्मेदारी दी गई है। ये डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्रों के मरीजों से दिन में कम से कम एक बार मोबाइल फोन पर बात करेंगे तथा एक दिन में अपने क्षेत्र के कम से कम एक-तिहाई मरीजों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य मानकों की जानकारी लेंगे। स्वास्थ्य कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं या आशा वर्करों को दिन में कम से कम एक बार सभी मरीजों के घर जाना होगा तथा मरीजों के स्वा...