Hamirpur:रैपिड एंटीजन टैस्ट में 71 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
हमीरपुर।
जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 71 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 400 सैंपल लिए गए, जिनमें से 71 पॉजीटिव निकले।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हमीरपुर के वार्ड नंबर-1, वार्ड नंबर-8, नादौन के वार्ड नंबर-2, ताल क्षेत्र के गांव दियोट, पट्टा बलोखर, अघार क्षेत्र के गांव चौकर, नादौन के गांव डोलीघराना और चोलथरा क्षेत्र के गांव हयोड़ के 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हंै।
इनके अलावागांव झनियारा, इसी क्षेत्र के गांव चुनवाल, हमीरपुर के वार्ड नंबर-2, जोल सप्पड़, नालटी क्षेत्र के गांव जंगल, भरवारा, नारा, कश्मीर क्षेत्र के गांव डार, समराला, पपलाह, डूखा, यानवीं, जिंदरीं, बडैहर, सम्मू, सराहकड़, बारीं मंदिर, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, मंडी जिले के संधोल क्षेत्र के गांव सुवान, चौकी जमवालां, गसोता, बियाड़, करलोटी, कड़साई, डबरियाणा, नारा, ताल, हलाणा, चौकी कनकर, खलौट, बटेरा, रियाह, सुजानपुर के वार्ड नंबर-6, वार्ड नंबर-7, जंगलबैरी क्षेत्र के गांव जाखू, जोल, बडेड़ा, कसदोआ, मानपुल, मण और कांगड़ा जिले के गांव फकेर का एक-एक सैंपल पॉजीटिव निकला है।
किया है।
Comments
Post a Comment