5 साल की बच्ची को दी समाजसेवी आशीष शर्मा ने कान में सुनने की मशीन
हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। दिलबाग ठाकुर
वोहनी पंचायत से संबंध रखने वाले युवा समाजसेवी आशीष शर्मा जी ने हमीरपुर के अंदर आने वाली पंचायत नाहलवी के लुडरी गांव में 5 साल की बच्ची जो न बोल सकती है और ना सुन सकती है को कान की मशीन देखकर एक मिसाल कायम की है बच्ची की कान की मशीन का खर्चा दो लाख के आस पास था जिसे परिवार खरीदने में असमर्थ था.युवा समाजसेवी आशीष शर्मा को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने सामाजिक तौर पर छोटी बच्ची ईशानी के लिए कान सुनने वाली मशीन देकर एक सामाजिक कार्य किया और जिसके लिए परिवार के सभी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment