कुल्लू:अंतिम संस्कार में हुए नियम से ज्यादा लोग इक्कट्ठे, लगा ₹5000 का जुर्माना
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कुल्लू। रुचिका
फ़ाइल फ़ोटो: एसपी ऑफिस, कुल्लू |
राज्य में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में लोगों में कोरोना को लेकर भय नजर नहीं आ रहा. ग्राम पंचायत डुघीलग के वार्ड नम्बर-7 में ग्राम पंचायत कार्यालय के साथ क्रिया क्रम का किया जा रहा था. इस दौरान यहां 250-300 लोग इकट्ठा हो गए थे. नियमों को तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से यहां मौजूद लोगों को 5 हजार का जुर्माना लगाया गया.
एसडीएम कुल्लू डॉक्टर अमित गुलेरिया ने लोगों से अपील की है कि वह प्रशासन और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करें. गौरतलब है कि इस प्रकार के सार्वजनिक समारोहों के आयोजन पर जिला प्रशासन लगातार नजर रख रहा है. इस उद्देश्य से गठित की गई समितियां समारोहा और आयोजनों में मौके पर पहुंच रही हैं.उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर की अपेक्षा अधिक संक्रामक है ऐसे में लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं. घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
Comments
Post a Comment