मामले कि कार्यवाही करने गयी पुलिस खुद ही पिट गई, फड़ी वर्दी
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। क्राइम रिपोर्ट
हिमाचल की राजधानी शिमला में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शिकायत का निपटारा करने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों की आरोपियों ने ही पिटाई कर दी. इतना ही नहीं आरोप है कि पिटाई करने वाले युवकों ने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी, उनकी इतनी पिटाई की कि एक पुलिसकर्मी आईजीएमसी में भर्ती हो गया. पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वो सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे शराब के नशे में जबरन आरोपी युवक के कमरे में घुसे. आरोपी युवक की बहन के साथ पहले बदतमीजी की और उसके साथ छेड़खानी की. इसी बात पर पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच मारपीट हुई.
जानिए, क्या है मामला
पूरे मामले पर एडिश्नल एसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि ये घटना कसुम्पटी चौकी के तहर लोअर पंथाघाटी क्षेत्र की है. पुलिस के पास जो शिकायत आई थी, उसके मुताबिक झगड़े की शुरूआत किसी दूसरे घर से हुई. जिन युवकों पर पुलिसकर्मियों की पिटाई का आरोप है, उनमें से एक रात को करीब 12 बजे अपने किसी परिचित के पास बाइक मांगने गया था, जिस युवक से बाइक मांगी जा रही थी, उसके साथ एक लड़की भी थी. लड़के ने उसे बाइक देने से मना कर दिया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया.इस दौरान लड़का-लड़की ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी और आरोपी अपने कमरे में वापस चला गया।
दो जवान पहुंचे थे
शिकायत का निपटारा करने के लिए कसुम्पटी चौकी के दो जवान मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक के कमरे में पहुंचे. आरोपी युवक यहां किराए के कमरे में रहता है. एडिश्नल एसपी ने बताया कि जवान उनके कमरे पहुंचे, पुलिसवालों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके साथ लड़की भी रहती है और न ही शिकायकर्ता ने कुछ बताया. पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उन्हें अंदर आने से रोका गया और उन पर कमरे में मौजूद युवकों ने मारपीट कर दी और वर्दी भी फाड़ी. एक पुलिसकर्मी को माथे पर काफी चोट आई है और आईजीएमसी में भर्ती है.
युवती ने क्या लगाया आरोप ?
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Correspondent or People's servant
Comments
Post a Comment