कांगड़ा: अब नही होंगे शादी हॉल बुक, जानिए नए कोविड प्रोटोकॉल नियम
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा। न्यूज़ डेस्क
ज़िला कांगड़ा में डबल मयूटेट कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने नई बंदिशें लगा दी हैं। एक मई से होने वाली शादियों में 20 अधिक लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे। अगर प्रशासन को शादी में 21वां व्यक्ति दिखा तो उसका कोरोना टेस्ट करवाने के बाद उसकी ड्यूटी कोविड केयर सेंटरों पर सजा के तौर पर लगाई जाएगी।
यह ड्यूटी कब तक रहेगी, इसका कोई समय निर्धारित नहीं होगा। शादियों में धाम और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने लोगों से डबल मास्क पहनने का भी आग्रह किया। डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने प्रेसवार्ता के दौरान ने कहा कि जिला कांगड़ा में रोजाना 500 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित आ रहे हैं।
धर्मशाला में बनेगा 24 घंटे काम करने वाला सेंटर
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में 24 घंटे काम करने वाला एक सेंटर बनाया गया है, जो लोगों के लिए दिन-रात कार्य करेगा। वहीं मरीजों को लाने और ले जाने के लिए छह नई एबुलेंस का भी प्रावधान किया गया है।
शादी में 20 लोगों की अनुमती
उपायुक्त ने बताया कि जिन लोगों को 50 रिश्तेदारों के साथ शादी करने की अनुमति मिली थी, उसे तुरंत प्रभाव से रद्द किया गया है। अब ऐसे आयोजक 20 लोगों की उपस्थिति के साथ ही शादी करवा सकेंगे। जबकि उन्हें 20 लोगों की सूची संबंधित एसडीएम या संबंधित पंचायत प्रधान को उपलब्ध करवानी होगी। दूसरे राज्यों से आने वाले सगे संबंधियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अगर कोई हिमाचली बाहर से शादी समारोह में भाग लेकर आ रहा है, उसे भी अपने साथ आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को 1 मई से नहीं लगेगी वैक्सीन
उपायुक्त ने बताया कि पहली मई से जिला कांगड़ा में 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगेगी। उन्होंने बताया कि जिले के पास अभी तक ये डोज नहीं पहुंची है। जब भी उनके पास वैक्सीन पहुंच जाएगा, लोगों को इस संदर्भ में सूचित कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को यह डोज पूर्व की भांति ही लगती रहेगी।
अप्रैल में आए 7003 मामले, 122 की हुई मौत
डीसी ने कहा कि जिले में अकेले अप्रैल माह में ही 7003 मामले कोरोना संक्रमितों के सामने आए हैं। इसके अलावा 122 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान जो भी मामले सामने आए हैं, उनमें से अधिकतर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री शादी समारोह में शिरकत करना था।
इतने समय तक खुले रहेंगे जिले के बाजार
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिले में चल रहे व्यापार मंडलों ने अपने-अपने बाजारों को खोलने और बंद करने का निर्णय से लिया है।
नगरोटा बगवां बाजार : सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा, पंचरुखी बाजार 9 से 4 बजे, भवारना 9 से 3 बजे, सुलह 8 से 2 बजे, कोतवाली बाजार 10 से 5 बजे, बैजनाथ 9 से 4 बजे, पपरोला 9 से 4 बजे, ज्वालामुखी बाजार सुबह 9 से 5 बजे तक खुले रहेंगेे। दाड़ी बाजार 10 से 5 बजे, गगल 10 से 5 बजे, शाहपुर 9 से 5 बजे तक खुले रहेंगे।
मातृसदन शादियों की बुकिंग रद्द
उधर, कांगड़ा जिले के ज्वालाजी संस्कृत महाविद्यालय और मातृ सदन में कोविड वैक्सीनेशन और टेस्टिंग सेंटर संचालित किया जाएगा। इस स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए मातृ सदन में शादियों की अग्रिम बुकिंग को रद्द कर दिया गया है। इस बाबत एसडीएम धनवीर ठाकुर ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार के लिखित अनुरोध पत्र को मंजूरी दे दी है।
एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया कि महामारी के इस दौर आम जनता के लिए वैक्सीनेशन व टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दोनों स्थान स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लिए मातृ सदन में विवाह समारोहों के लिए तीन मई से सभी अग्रिम बुकिंग कैंसल कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मातृ सदन की बुकिंग के लिए अग्रिम राशि जमा कराने वाले लोग मंदिर कार्यालय से अपने पैसे वापस ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment