नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से करीब 8 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह कार ददाहू सड़क मार्ग से कुमारहट्टी नेशनल हाइवे पर आ गिरी. हादसे में कार में सवार 2 महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार रविवार को कार नंबर एचपी 06 ए3-5414 ददाहू से दोसड़का की तरफ आ रही थी. इसी बीच दोसड़का के समीप यह कार कुमारहट्टी नेशनल हाइवे पर आ गिरी. हालांकि अभी हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि चालक द्वारा कार से नियंत्रण खो देने के बाद यह हादसा पेश आया. कार में सवार कृष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी पानीपत हरियाणा, 45 वर्षीय संगीता पत्नी कृष्ण कुमार, 24 वर्षीय यतिन पुत्र दिनेश कुमार निवासी रोहनी सेक्टर 17 दिल्ली व 38 वर्षीय आशु पत्नी कमल सवार थे. हादसे में यह चारों घायल हो गए. लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया. यहां से उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. दुर्घटनाग्रस्त कार. हादसे में घायल एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रह...