जी-20 के लिए धर्मशाला पहुंचे 20 देशों के मेहमान, कल से शुरू होगा सम्मेलन



G20 summit dharamshala


हिमाचल क्राइम न्यूज़

धर्ममशाला। ब्यूरो

रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग विषय पर नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा को लेकर हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन बुधवार यानि कल से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए अलग-अलग देशों के 70 प्रतिनिधि कांगड़ा हवाई अड्डे पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी से लेकर कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने मेहमानों का स्वागत किया. जी-20 सम्मेलन का आयोजन धर्मशाला के होटल रेडिसन ब्लू में किया जा रहा है. मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था भी रेडिसन ब्लू में ही होगी.



विदेशी मेहमानों ने चखे हिमाचली पकवान: विदेशों से आए मेहमानों को कांगड़ा टी और एप्पल टी सर्व की गई. जिसका जायका मेहमानों को खूब पसंद आया. इसी के साथ हवाई अड्डा प्रशासन की और से मेहमानों को कुल्लू के मशहूर सिड्डू का स्वाद भी चखाया गया और साथ में कई तरह के हिमाचली पकवानों का जायका भी मेहमानों ने लिया. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मेहमानों का हिमाचली अंदाज में स्वागत हुआ. लोक कलाकारों ने हिमाचली परिधानों में हिमाचली वाद्य यंत्रों की धुन पर मेहमानों का वेलकम किया. इस दौरान कुछ विदेशी मेहमानों ने पहाड़ी गानों पर हिमाचली नाटी (लोकनृत्य) भी डाली.

in article image
विदेशी मेहमान हिमाचली कलाकारों के साथ डांस करते हुए.

19 और 20 अप्रैल को कार्यक्रम: 19 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे जी-20 रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गेदरिंग का शुभारंभ होगा. सम्मेलन शाम 5:00 बजे तक चलेगा. इस दौरान पूरे जी-20 सम्मेलन में पांच विभिन्न सत्र होंगे. इनमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होगा. अंतिम दिन विदेशी मेहमान योग करेंगे. इसके अलावा विदेशी मेहमान कांगड़ा चाय के बागानों की सैर करेंगे और कांगड़ा आर्ट म्यूजियम भी घूमेंगे. विदेशी मेहमानों के लिए विशेष डिनर के अलावा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि जी20 में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया,रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाईटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. इन सभी देशों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में पहुंचे हैं.

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी