IGMC में हुए हादसे कि जगह पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल क्राइम न्यूज़
शिमला। ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में आज सुबह आग लग गई. जिससे काफी नुकसान हुआ है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल IGMC पहुंचे जहां आग लगने के स्थल का दौरा किया और आग लगने के कारणों की जांच करवाने की मांग की. इस दौरान अस्पताल के एमएस और प्रिंसिपल से भी उन्होंने स्तिथि की जानकारी ली.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि IGMC में आग लगने के चलते अस्पताल को भारी नुकसान हुआ है. इस तरह की घटनाओं से सीख लेनी चाहिए और आने वाले समय में इस प्रकार के हादसे ना हों इसके बारे में विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यह आग लगी इसके परिणाम काफी गंभीर भी हो सकते थे. अस्पताल में काफी तादात में मरीज आते हैं और यहां यदि कोई आग ज्यादा फैलती तो बड़ा जानी नुकसान भी हो सकता था. हालांकि अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर नुकसान काबू पा कर कर नुकसान होने से बचा लिया गया.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन को इस प्रकरण पर गंभीरता से एक्शन लेना चाहिए और इसके लिए एक जांच समिति भी तय करनी चाहिए. बता दें कि IGMC अस्पताल में आज सुबह ही नई बिल्डिंग में कैंटीन में आग लग गई. जिससे काफी नुकसान हुआ है. हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था.
Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com
Himachal Crime News
Nadaun District Hamirpur, Web Portal since June 2012.
Comments
Post a Comment