हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। क्राइम डेस्क File photo: demo picture शिमला में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है. नशा तस्करी के कारोबार में अब युवतियां भी शामिल हो गई हैं. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने मंगलवार को दो चिट्टा तस्कर युवतियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को ही पुलिस ने रंजन गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनका भंडाफोड़ किया था. वहीं, मंगलवार को गिरफ्तार हुई दोनों युवतियां भी इसी गैंग की सदस्य हैं. अब तक 11 नशा तस्कर गिरफ्तार डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शाही महात्मा और राधे गैंग के बाद पुलिस ने रंजन गैंग के 3 सदस्यों को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद सोमवार, 21 अक्टूबर को रंजन गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, मंगलवार, 22 अक्टूबर को इसी गैंग की 2 नशा तस्कर युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस ने रंजन गैंग जो कि चिट्टा तस्करी का अंतरराज्यीय गिरोह है, उसके 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सबके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों से मामले की जांच कर रही है. रंजन गैंग के गिरफ्तार किए 11 सदस्यों की पहचान ...
Comments
Post a Comment