चयन आयोग हमीरपुर के पूर्व सचिव को 5 दिन का पुलिस रिमांड

हिमाचल क्राइम न्यूज़
हमीरपुर। क्राइम डेस्क


पेपर लीक मामले के बाद भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव एवं एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अब 10 अप्रैल को आरोपी पूर्व सचिव को दोबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसआईटी ने अभी तक पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में उन्हें आरोपी बनाया है। डॉ. जितेंद्र कंवर आयोग में सचिव के अलावा परीक्षा नियंत्रक और भर्ती रिकॉर्ड के कस्टोडियन भी थे। इस मामले में 23 दिसंबर 2022 को हमीरपुर विजिलेंस थाना में एफआईआर दर्ज हुई। पहली एफआईआर में निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसका बेटा, दलाल संजीव समेत आठ लोग आरोपी हैं।


एसआईटी ने डॉ. जितेंद्र कंवर को पूछताछ के लिए हमीरपुर विजिलेंस थाना बुलाया था। डॉ. कंवर मंगलवार शाम को पांच बजे थाना पहुंचे। पूछताछ करने के बाद रात 8:55 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी इस मामले में 20 फरवरी 2023 को हमीरपुर न्यायालय में चालान पेश कर चुकी है। लेकिन, अब पूर्व सचिव पर मामला दर्ज होने के बाद अनुपूरक चालान पेश किया जाएगा। फिलहाल छह दिन की पुलिस रिमांड के दौरान एसआईटी पूर्व सचिव से पूछताछ के अलावा सीन री-क्रिएट भी करवाएगी। वहीं, उमा आजाद के छोटे बेटे निखिल आजाद, नौकर नीरज कुमार और दलाल संजीव कुमार के आवाज के सैंपल की न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद अब एसआईटी ने एफएसएल के अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर सैंपल एकत्रित करने के लिए समय मांगा है। फोरेंसिक साइंस लैब मंडी से जवाब आने के बाद तीनों आरोपियों के आवाज के सैंपल लेकर पता लगाया जाएगा कि उन्होंने पेपर लीक मामले में किन-किन लोगों से सौदेबाजी की थी।


छह साल से चयन आयोग में सेवारत थे डॉ. कंवर
भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर सचिव के पद पर वर्ष 2017 से दिसंबर 2022 तक सेवारत रहे हैं। इस दौरान करीब 600 पोस्ट कोड से अधिक की भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया गया। एसआईटी के पास दो दर्जन से अधिक भर्तियों की शिकायतें आई हैं, जिनकी जांच चल रही है। आयोग के माध्यम से आयोजित अन्य भर्तियां भी संदेह के दायरे में हैं।

चयन आयोग मामले में कब-कब क्या हुआ
-23 दिसंबर 2022 को पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में पहली एफआईआर दर्ज
-24 दिसंबर 2022 को चयन आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को निलंबित किया
-26 दिसंबर 2022 को प्रदेश सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग का कामकाज निलंबित किया
-28 दिसंबर 2022 जूनियर ऑडिटर और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती पेपर लीक मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज हुई
-31 दिसंबर 2022 को उमा आजाद का बड़ा बेटा नितिन और दलाल संजीव का भाई शशिपाल गिरफ्तार
-05 जनवरी 2023 को चयन आयोग में आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी पहुंची
-20 फरवरी 2023 को हमीरपुर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की
-21 फरवरी 2023 को कर्मचारी चयन आयोग को भंग किया गया
-01 मार्च 2023 को पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर के खिलाफ मामला दर्ज करने को मंजूरी मिली
-03 मार्च 2023 को कला अध्यापक भर्ती परीक्षा मामले में एफआईआर दर्ज हुई
-11 मार्च 2023 को पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी में दो चपरासियों समेत चार लोगों पर चौथी एफआईआर दर्ज हुई।
-13 मार्च 2023 को पूर्व सचिव के खिलाफ मामला दर्ज
-22 मार्च 2023 को पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज
-23 मार्च 2023 को पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी में दो चपरासी गिरफ्तार
-27 मार्च 2023 को कंप्यूटर ऑपरेटर पेपर लीक मामले में दलाल सोहन लाल गिरफ्तार
-28 मार्च 2023 को कला अध्यापक मामले में महिला अभ्यर्थी सुनीता देवी गिरफ्तार
-30 मार्च 2023 को पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी रवि कुमार -गिरफ्तार।
-04 अप्रैल 2023 को पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में पूर्व सचिव गिरफ्तार।



Note:-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant


  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube
  • ट्विटर में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Twitter



Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

2026 का हिमाचल दिवस उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित होगा

IGMC कांड: क्या डॉक्टर राघव नरुला का सस्पेंशन वापस लेगी सरकार, फिर बनेगी सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी

किन्नौर: पहाड़ी से गिरा मलबा, दबी सवारियों के साथ HRTC बस

युवती ने लगाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10 जुलाई को होगा राजा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द

सीएम सुक्खू के गृह जिले में एक बड़े नेता का करीबी चिट्ठा समेत गिरफ्तार

Mustafizur Rahman: आईपीएल से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, एक्शन में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड; बुलाई आपात बैठक

हमीरपुर पुलिस कि बड़ी कामयाबी, चिट्ठे का मुख्य सप्लाई काबू

हिमाचल में और चार निकले कोविड-19 पॉजिटिव केस

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए