चम्बा: विश्व हिन्दू ने निकाली आक्रोष रैली
हिमाचल क्राइम न्यूज़ चम्बा। राजेश जेरी विश्व हिंदू परिषद व अन्य संस्थाओं ने चंबा में गौ हत्या को लेकर और चुराह में एक हिंदू परिवार के साथ मार पिटाई वाह उनके घर को तोड़ें जाने का मामला कुछ दिन पहले सामने आया था इससे पहले भी डीसी साहब को एक ज्ञापन सौंपा था उनका कहना है कि जिन लोगों ने उनके साथ मार पिटाई की है जिन लोगों ने उन्हें घर से बेघर किया है उनके खिलाफ जो कड़ी कार्यवाही नहीं की गई पुलिस ने उन पर छोटी मोटी धाराएं लगाकर जो है उन्हें छोड़ दिया उन्होंने कहा कि ऐसा हिंदू समाज में नहीं होने देंगे वहां की पुलिस भी उनके साथ मिली हुई है जो कि इतना संगीन अपराध होने पर भी जो है अपराधियों के खिलाफ छोटा मोटा केस बनाकर जो उन्हें छोड़ दिया हमारी यह भी उपायुक्त महोदय से गुजारिश है कि इस केस की इंक्वायरी वहां की पुलिस से ना करवाएं जो अपराधी है उन्हें सजा मिलनी चाहिए और जिस परिवार के घर को तोड़ा गया है या उन्हें बेघर किया गया है। उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन के साथ वहां बिठाया जाए आज विश्व हिंदू परिषद ने आक्रोश ...