दर्दनाक हादसा: शादी के दिन बाद हुई बेटी कि मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़
कांगड़ा। ब्यूरो
एक दिन पहले ही नवविवाहित बेटी को घर से विदा किया. दूसरे दिन बेटी के घर से लौटते वक्त मां और और बेटे की मौत हो गई. मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले में रिपोर्ट हुआ है. हादसे में दो अन्य सवार घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के रानीताल का परिवार बेटी को विदा करने के अगले दिन उसके ससुराल गए थे. समारोह से लौटते समय परिवार की कार सड़क किनारे पड़े बड़े पत्थर से टकरा गई. परिवार नंदरूल से फरना (रानीताल) जा रहे था. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों को टांडा में भर्ती किया गया है, लेकिन महिला की टांडा में मौत हो गई है।
मृतक की पहचान राम चंद (52) पुत्र रणिया राम निवासी फरना पंचायत रानीताल कांगड़ा, मृतक राम चंद की माता निरभा देवी (68) के रूप में हुई है. घायलों में सुमना देवी (35) पत्नी तिलक राम और तिलक राम (40) शामिल हैं. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. राम चंद की बेटी की रविवार को ही शादी हुई थी और सोमवार सुबह बेटी की विदाई हुई. बेटी के सुसराल पक्ष ने कार्यक्रम था और इसलिए राम चंद का परिवार बेटी की ससुराल नंदरुल गया हुआ था. अब शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
Comments
Post a Comment