क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में नार्मल डिलिवरी के बाद 21 वर्षीय महिला की मौत पर परिजनों व अन्य लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में जमकर हंगामा किया। महिला की मौत की सूचना मिलते ही मायके व ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस दौरान गुस्साए लोगों ने सरकार व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने चिकित्सक को सस्पेंड करने की मांग की है। अस्पताल में प्रदर्शन करने के बाद परिजनों ने शव को रेड लाइट चौक पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जाम के दौरान ऊना-नंगल मार्ग, ऊना-हमीरपुर मार्ग पर वाहनों की लाइनें लग गई। इस दौरान केवल एंबुलेंस वाहनों को निकलने दिया गया। दो से अढ़ाई घंटे तक पूरा ऊना जाम रहा। इस दौरान सिटी पुलिस चौकी प्रभारी तेजिंद्र सिंह, थाना प्रभारी, एएसपी प्रवीण धीमान भी मौके पर पहुंचे। उचित कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ही परिजन वहां से उठे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचाया। ये है मामला क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रविवार सुबह ममता (21) पत्नि विकास कुमार निवासी कुठेड़ा जसवा...