हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। वेब डेस्क प्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई हिस्सों में काफी नुकसान हुआ है. लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी भी हो रही है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कुछ स्थानों के अलावा चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश भर के तापमान 5 से 7 डिग्री तक की कमी आई है. प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी आज देर रात्रि तक जारी रहने का अनुमान है. शनिवार से बारिश और बर्फबारी में कमी आएगी. वहीं, 2 मार्च रविवार की रात से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दस्तक देगा. जिसका असर 3 मार्च को पूरे प्रदेश भर में देखने को मिलेगा. 4 मार्च को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 6 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञा...